गोपाष्टमी के मौके पर सोमवार को मंदारेश्वरमार्ग स्थित गौशाला में देररात तक रासलीला पर प्रस्तुति दी गई। माकोद की रासलीला मंडली ने मावजी महाराज के काल से चली आ रही संगीत नाट्य विद्या रास लीला की प्रस्तुति दी। संस्कार भारती के सतीश आचार्य, चीकू पेंटर, राकेश भट्ट, आशीष शर्मा, दिनेश दवे ने दीप प्रज्ज्वलित कर देररात तक चली रासलीला का शुभारंभ किया। सतीश आचार्य ने बताया कि रासलीला सनातन संस्कृति का दर्शन कराती है। रासलीला मंडली के हरि बुनकर, लवजी बुनकर, रूपजी, छगन, देवेंग, लालचंद, केशव, लीलाराम, लक्ष्मण, मगनलाल, महेंद्र, हितेश, वालजी आदि ने विभिन्न रूप धारण कर नाट्य विद्या की रासलीला प्रस्तुत की। गौशाला के अध्यक्ष भुवन मुकुंद पंड्या ने रासलीला के सहभागियों का गौ माता का चित्र देकर स्वागत किया। प्रारम्भ में गायत्री पंड्या, दीपक ढींगरा, रामलाल कटारा, शारदा परमार, माकोद सरपंच लक्ष्मण, दिनेश पारगी, मंगल मिलाप के कृष्ण शंकर व्यास, पंकज व्यास ने गौशाला के मुख्य द्वार पर रास मण्डली का आरती उतार कर स्वागत किया। आभार सचिव भूदेव ने व्यक्त किया।
किया गो पूजन
गोपाष्टमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बहनों के द्वारा सोमवार को गो पूजन किया गया। बड़ा रामद्वारा संत राम प्रकाश महाराज के सानिध्य में गो माता का पूजन और आरती की गई। इस मौके पर भुवन पंड्या, मातृशक्ति जिला सहसंयोजक मिथलेश कौशिक, साधना देवड़ा, नगर संयोजिका सुनीता कौशिक, शारदा पवार, गायत्री पंड्या, ऊषा परमार, सावित्री शर्मा, रेखा जैन, बुलबुल उपस्थित रहीं।