बांसवाड़ा. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के क्रीड़ा मण्डल की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को भारतीय विद्या मन्दिर बीएड कॉलेज के रामानन्द सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष डेविड डवलपमेन्ट फ ाउण्डेशन नई दिल्ली के डॉ. सेम्पसन डेविड ने कहा कि उच्चतम मानवीय मूल्यों का पोषण एवं पल्लवन भारतवर्ष द्वारा ही किया गया है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो कैलाश सोडाणी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल एमएलएसयू के अध्यक्ष प्रो. आनन्द पालीवाल ने खेल के साथ राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना पर अग्रसर रहने की प्रासंगिकता पर अपनी बात कही। एमएलएसयू के क्रीड़ा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विनोद अग्रवाल पूर्व सचिव डॉ. दीपेन्द्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान मतदान की शपथ दिलाई गई।
इन्हें मिला पुरस्कार
इस अवसर पर अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सहभागी क्रिकेट, हेण्डबॉल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, टेबल-टेनिस, तीरंदाजी, बैडमिन्टन की टीमों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुना विश्वविद्यालय में भाग लेने वाले यूथ फेस्टीवल के 40 सदस्यीय दल को भी प्रमाण पत्र दिए गए। सत्र 2018-19 की अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के आयोजक महाविद्यालयों एवं टीम मैनेजर व प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में प्रतिवेदन चेयरमैन डॉ महिपाल सिंह राव ने प्रस्तुत किया। स्वागत क्रीडा मण्डल के सचिव रमेश तोमर, अकादमिक प्रभारी डॉ. अलका रस्तोगी, डॉ. राकेश डामोर, निर्मला चेलावत ने किया। संचालन डॉ. नरेन्द्र पानेरी ने किया। आभार कुलसचिव सोहन सिंह ने दिया।