
Demo Pic
बांसवाड़ा पत्रिका. पड़ोसी पीपलखूंट क्षेत्र से रविवार तडक़े बांसवाड़ा के खमेरा इलाके में बारात लेकर आए दूल्हे के फेरे सड़क हादसे के कारण नहीं हो पाए। बारात पहुंचने के बाद पेट्रोल भरवाने निकले दूल्हे सहित चार जने मोटर साइकिल फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इसमें दूल्हे के जीजा की मौत हो गई, वहीं शेष तीनों घायल होने पर बांसवाड़ा अस्पताल लाकर भर्ती कराने पड़े। इसके चलते दो घरों में शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं।
थानाधिकारी हिम्मत बुनकर के अनुसार हादसा तडक़े करीब साढ़े पांच बजे खमेरा-पीपलखूंट मार्ग पर हुआ। पीपलखूंट थाना क्षेत्र के मियासा पाड़ला गांव से 18 वर्षीय नरेश (18) पुत्र शंकर खराड़ी की बारात रविवार तडक़े करीब चार बजे खमेरा के बरोड़ा गांव में आई। आवभगत के बाद लग्न में देरी के चलते सभी बैठे थे। इसी बीच, नरेश, उसके जीजा महुड़ीखेड़ा निवासी बक्सु (28) पुत्र कन्हैयालाल निनामा और दो दोस्त पीपलखूंट जेतलिया निवासी कांतिलाल (22) पुत्र वजेराम डामोर और ललित (21) पुत्र बालू के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने का कहकर निकला। चारों एक ही बाइक पर थे। कांतिलाल चालक था।
यह भी पढ़ें : अनोखी शादी: 30 बैलगाड़ियों पर सजा मायरा हुआ Viral
पेट्रोल पंप से वापसी के दौरान खमेरा घाटी के पास मोड़ पर बाइक बेकाबू होकर एक चट्टान पर जा चढ़ी। इससे चारों बुरी तरह जख्मी हुए। इन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां बक्सु की मौत हो गई। सूचना पर थाने से एएसआई राजमल के नेतृत्व में पुलिस पहुंची। मोर्चरी के बाहर मृतक के भाई गेंदालाल ने रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। इस बीच, दूल्हे सहित तीनों दोस्त गंभीर घायल होने से अस्पताल में उपचाराधीन होने और जीजा की मौत से शादी टलने के साथ घराती और बाराती दोनों परिवारों में शोक छा गया।
Published on:
29 May 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
