
बांसवाड़ा में कमल पर 'हाथ' भारी
बांसवाड़ा की पांच सीट के परिणाम आ चुके हैं। इन पांच में से चार में कांग्रेस व एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं, मतदान केंद्र के बाहर दोनों ही पार्टियों के समर्थकों का भारी जमावड़ा है। वहीं, भाजपा में समर्थकों में जहां प्रत्याशियों के पीछे रहने का दुख है वहीं प्रदेश में भाजापा को जीत की ओर बढ़ता देख खुशी भी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। डूंगरपुर जिले की चार सीटों की बात करें तो सभी सीटों के परिणाम समाने आ चुके हैं। इसमें चौरासी और आसपुर में बीएपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जबकि सागवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी और डूंगरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा जीत दर्ज की। इधर, बांसवाड़ा सीट पर पुनर्मतगणना की मांग उठी है।
डूंगरपुर में भी विधानसभा चुनाव के तहत मतगणना रविवार को सुबह एसबीपी महाविद्यालय में हुई। यहां त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत शुरू मतगणना के दौरान दोपहर दो बजे पहले आसपुर एवं चौरासी विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए। इन सीटों पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी बीएपी भारत आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की। आसपुर से उमेश मीणा एवं चौरासी सीट पर राजकुमार रोत जीते।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार इन दोनों सीटों पर मीणा व रोत बीटीपी से चुनाव लड़े थे। जिसमें से रोत ने तो चौरासी में जीत हासिल की थी, लेकिन मीणा कम अंतरों से हारे थे। पिछली हार का बदला पूरा करते हुए मीणा ने इस सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों को पछाड़ा।जिले की डूंगरपुर सीट पर एक बार फिर से कांग्रेस के गणेश घोघरा जीते, वहीं सागवाड़ा की सीट पर पिछला चुनाव हार चुके शंकरलाल डेचा ने जीत दर्ज कर क्षेत्रीय पार्टी से यह सीट छिनी।
मतगणना के तहत चौरासी विधानसभा के राउंडवार आंकड़े सबसे पहले सामने आए, वहीं सागवाड़ा के राउंडवार गणना के आंकड़ों में देरी रही। परिणाम घोषणा के तहत दोपहर दो बजे तक आसपुर व चौरासी की हो चुकी थी, उसके बाद शेष दो सीटों के परिणाम घोषित हुए। परिणाम को जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा रहे। यहां पल-पल की अपड़ेट को लेकर उत्साहित नजर आए।विजेता प्रत्याशी कॉलेज से बाहर निकले तो नारेबाजी के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह बढ़ाया।
Published on:
03 Dec 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
