
'Head-secretary eat 30 percent commission for work'
सरपंच-सचिव कार्य का 30 प्रतिशत कमीशन खाते है तो कहां से भ्रष्टाचार खत्म होगा। यह बात जिला परिषद के एसीओ ने गुरुवार को साधारण सभा की बैठक के दौरान कही। एसीओ की बात सुनकर सरपंच-सचिव सक-पका उठे। सरपंच संघ अध्यक्ष कमलाकृष्ण मईड़ा ने कहा कि कतिपय सरपंचों की हरकतों के कारण पूरे सरपंच संगठन पर लांछन लगाना उचित नहीं है। इस पर प्रधान हरेंद्र निनामा ने एसीओ से कहा कि सदन में शिरकत करने पर सदन द्वारा स्वागत किया जाता है लेकिन घाटोल पंचायत में ऐसा सिस्टम नहीं चलता है। जिस पर एसीओ ने कहा कि मेरा उद्देश्य सरपंच संगठन के प्रति नहीं था मैं जनरल बात बोल रहा था। प्रधान हरेंद्र निनामा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसीईओ, एसडीओ राजीव द्विवेदी, डीएसपी वीराराम चौधरी, तहसीलदार घाटोल शंकरलाल सालवी, गनोड़ा तहसीलदार संग्रामसिंह, बीडीओ बाबुलाल यादव थे।
उखड़े उपप्रधान
विद्युत विभाग के लापरवाही पूर्ण रवैये पर उप प्रधान ऋषभ शाह उखड़े। शाह ने कहा कि सहायक अभियंता हर बार साधारण सभा की बैठक से गच्चा मारने के लिए अवकाश पर चले जाते है। जबकि उक्त बैठक में सहायक अभियंता की उपस्थित अनिवार्य है। शाह ने बताया कि विद्युत समस्या को लेकर निचली मोरड़ी,चंदुजी का गडा,निचली मोरड़ी के कई ग्रामीण विद्युत समस्या को लेकर सहायक अभियंता के सैकड़ों चक्कर काट कर किराया बर्बाद कर चुके हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिस पर प्रधान निनामा ने बैठक में मौजूद विभाग के कनिष्ठ अभियंता को विभाग का रवैया सुधारने के निर्देश दिए।
बीईईओ ने किया दर्द बयां
गत दिनों बीईईओ द्वारा शिक्षकों के साथ किए गए अभद्र भाषा के प्रयोग के बाद शिक्षक संगठन द्वारा किए गए बीईईओ के घेराव के बाद सहमे बीईईओ उकावत ने सदन में अपना दर्द बया करते हुए कहा कि सदन के निर्णय की पालना करते हुए विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों को नियुक्त करने की बात कही। जिस पर प्रधान ने कहा कोई चिंता की बात नही है शिक्षा मंत्री से पत्र व्यवहार करके आपकी पीड़ा को अवगत करा देने की बात कहते हुए नामांकन अधिक होने वाले विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की बात कही। इस दौरान भगोरा का खेड़ा सरपंच चेतनपुरी राठौड़ ने रोहनिया मानेंग राप्रावि ए में शिक्षक पर शराब पीकर विद्यालय संचालित करने का आरोप लगाया। जिस पर प्रधान ने अगली बार ऐसा कृत्य हो तो तत्काल शिक्षक का मेडिकल करवाकर कार्रवाई कराने की बात कही।
हर बार मत हांको आंकड़ा...
सदन में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश शाह कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत के दौरान हर बार की तरह इस बार भी हैण्डपंप की संख्या गिना रहे थे, जिस पर प्रधान बोले हमें मालूम है आंकड़ा सरकारी योजनाओं की जानकारी दो।
ठि.चंद्रावत ग्रा.प.सरपंच मोतीलाल डामोर ने जलदाय विभाग द्वारा लगाए गए हैण्डपंपों के मरम्मत कार्य भुगतान संबंधित विभाग द्वारा कराने व इसका खर्चा ग्रा.प. पर नही थोपने की मांग की।
सदन में जिपस महावीरपुरी राठौड़ ने राशन डीलरों द्वारा नेटवर्क का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का भुगतान नही करने की बात कही तथा सामग्री भुगतान की जाती है तो उनके द्वारा रसीद नही देने की बात रखी। उपप्रधान शाह ने कृषि विभाग द्वारा मिनी कीट वितरण में पंसस सदस्यों को जानकारी नही देकर मनमर्जी से वितरण करने की बात कही।
यह रहे अनुपस्थित
सदन में माही विभाग,जल संसाधन विभाग,पशुपालन विभाग से कोई नही पहुंचा। बैठक में जिपस,पंसस,सरपंच सचिव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
