7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी अस्पतालों में नहीं मिली दवाएं तो जारी होंगे नोटिस, RMCL ने कसा शिकंजा, एक्शन मोड में आए अधिकारी

Banswara News: राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही खामी पाने पर संबंधित अधिकारी और संस्था के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही।

less than 1 minute read
Google source verification

Heatwave Alert: प्रदेश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमसीएल) ने भी सख्त रुख अपना लिया। यहां तक का खामियां मिलने पर अधिकारियों पर कार्रवाई का भी शिकंजा कस दिया है।

इसके तहत अनियमितता पर डूंगरपुर जिला औषधि भण्डार के प्रभारी अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी में व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही खामी पाने पर संबंधित अधिकारी और संस्था के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि दवाओं की मांग एवं आपूर्ति में किसी भी प्रकार का गैप न रहे। चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हो।

यह भी पढ़ें : राजस्थान को दिल्ली से मिला सबसे बड़ा तोहफा, 67 हजार करोड़ से बनेंगे 28 फ्लाईओवर और 2,829 KM सड़कें

इन पर होगा फोकस

हीटवेव को लेकर भंडार गृह और दवाओं का प्रबंधन

औषधियों की उपलब्धता कर स्थिति

उपकरणों के रखरखाव का प्रबंधन

खराब उपकरणों की तत्काल मरम्मत

महंगी औषधियों की सघन मॉनिटरिंग

जीरो एक्सपायरी पॉलिसी का हो पालन - स्थानीय स्तर पर खरीद की हो मॉनिटरिंग एवं अन्य कई बिन्दु

लिक्विड ऑक्सीजन की उपलब्धता पर फोकस

गर्मी में व्यवस्थाओं के क्रम में लिक्विड ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए विशेष फोकस किया गया है। आरएमएसीएल प्रबंध निदेशक ने लिक्विड ऑक्सीजन के साथ ही दवा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों की उपलब्धता के लिए सजग किया गया है।

प्रबंध निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक मांग में अनियमितता पाये जाने के कारण प्रभारी अधिकारी, जिला औषधि भण्डार गृह, डूंगरपुर एवं संबंधित चिकित्सा संस्थान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : Good News: जयपुर शहर के लिए आई गुड न्यूज, अब सीकर रोड पर सरपट दौड़ेंगे वाहन