
Heatwave Alert: प्रदेश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमसीएल) ने भी सख्त रुख अपना लिया। यहां तक का खामियां मिलने पर अधिकारियों पर कार्रवाई का भी शिकंजा कस दिया है।
इसके तहत अनियमितता पर डूंगरपुर जिला औषधि भण्डार के प्रभारी अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी में व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही खामी पाने पर संबंधित अधिकारी और संस्था के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि दवाओं की मांग एवं आपूर्ति में किसी भी प्रकार का गैप न रहे। चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हो।
हीटवेव को लेकर भंडार गृह और दवाओं का प्रबंधन
औषधियों की उपलब्धता कर स्थिति
उपकरणों के रखरखाव का प्रबंधन
खराब उपकरणों की तत्काल मरम्मत
महंगी औषधियों की सघन मॉनिटरिंग
जीरो एक्सपायरी पॉलिसी का हो पालन - स्थानीय स्तर पर खरीद की हो मॉनिटरिंग एवं अन्य कई बिन्दु
गर्मी में व्यवस्थाओं के क्रम में लिक्विड ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए विशेष फोकस किया गया है। आरएमएसीएल प्रबंध निदेशक ने लिक्विड ऑक्सीजन के साथ ही दवा एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों की उपलब्धता के लिए सजग किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक मांग में अनियमितता पाये जाने के कारण प्रभारी अधिकारी, जिला औषधि भण्डार गृह, डूंगरपुर एवं संबंधित चिकित्सा संस्थान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Published on:
19 Apr 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
