22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, जगपुरा में 4 इंच वर्षा, भूंगड़ा और लोहारिया में जमकर गिरा पानी

Heavy Rain In Rajasthan : बांसवाड़ा शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश का सिलसिला बरकरार है। बीते 24 घंटों में कमोबेश जिले के सभी हिस्सों में जमकर पानी गिरा। जिले के छोटे-बड़े तालाब भर चुके हैं। लबालब होने पर सुरवानिया बांध के गेट खोले हुए हैं, वहीं उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा माही बांध भी भरने को है।

less than 1 minute read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, जगपुरा में 4 इंच वर्षा, भूंगड़ा और लोहारिया में जमकर गिरा पानी

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर सहित जिलेभर में झमाझम बारिश का सिलसिला बरकरार है। बीते 24 घंटों में कमोबेश जिले के सभी हिस्सों में जमकर पानी गिरा। जिले के छोटे-बड़े तालाब भर चुके हैं। लबालब होने पर सुरवानिया बांध के गेट खोले हुए हैं, वहीं उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा माही बांध भी भरने को है।

बांसवाड़ा : माही डेम से निकलने वाली जलराशि देखने की बेताबी, अब जल्द दिखेगा यह नजारा

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा जगपुरा में 104 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बांसवाड़ा में 35, केसरपुरा में 70, दानपुर में 28, घाटोल में 83, भूंगड़ा में 76, गढ़ी में 23, लोहारिया में 79, अरथूना में 65, बागीदौरा में 56, शेरगढ़ में 29, सल्लोपाट में 30, कुशलगढ़ में 13 और सज्जनगढ़ में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

देखिए...वीडियो : बांसवाड़ा : बेणेश्वर में दो पुलों पर पानी, टापू बनने के कगार पर है धाम

माही बांध का जलस्तर 280 मीटर पार, गेट खुलने की तैयारी
मध्यप्रदेश से पानी की आवक बनी रहने से शनिवार सुबह 9.50 बजे तक माही डेम का जलस्तर 280.15 मीटर हो चुका है। हालांकि देररात्रि एराव नदी और बाजना की तरफ से पानी की आवक कुछ घट गई, लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।। वैसे भी डेम का जल भराव क्षेत्र काफी विशाल होने से अंतिम दौर में गेज धीमी गति से ही चढ़ता रहा है। डेम की भराव क्षमता 281.50 मीटर है, लिहाजा अब जल्द ही गेट खुलने तय है।