19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिन्दी दिवस : अंग्रेजी के 26 अक्षर खुलकर बोल लेते है, लेकिन हिंदी की वर्णमाला नहीं बोल पा रहे बच्चे

Hindi Diwas Special : हिन्दी वर्णमाला से दूरी, लिखने व पढऩे से परहेज !

2 min read
Google source verification
हिन्दी दिवस : अंग्रेजी के 26 अक्षर खुलकर बोल लेते है, लेकिन हिंदी की वर्णमाला नहीं बोल पा रहे बच्चे

हिन्दी दिवस : अंग्रेजी के 26 अक्षर खुलकर बोल लेते है, लेकिन हिंदी की वर्णमाला नहीं बोल पा रहे बच्चे

बांसवाड़ा. ‘ए बी सी डी’ की चकाचौंध में ‘अ से ज्ञ’ का रुझान घटा। दीवारों पर हिंदी वर्णमाला बच्चों को हररोज पढ़वाई जाती थी। स्कूल का यह सिस्टम होता था कि पढ़ाई शुरू होते ही एक बार सभी को वर्णमाला बोलना अनिवार्य था। लेकिन अब इसका रुझान कम हो गया है। पढ़े लिखे वर्ग के बच्चों को नर्सरी कक्षा से ही अंगे्रजी की शुरुआत और सिखाना, जो रूचि को कम कर रहा है। शिक्षा विभाग ने पहले छोटे बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत ‘लहर कक्ष’ बनवाए थे। इन कक्ष की खासियत थी कि चारों दीवारों पर हिंदी की वर्णमाला, अंग्रेजी वर्णमाला, गिनती और शब्द लिखे होते थे। बच्चे खेल खेल में ही इन्हें सिखते थे। लेकिन अब ये लहर कक्ष कहीं कहीं ही नजर आते हैं।

मौसम विभाग ने बांसवाड़ा जिले में जारी किया रेड अलर्ट, भारी बारिश के साथ नुकसान की संभावना, प्रशासन सतर्क

उच्चारण पर जोर, नहीं आता था बच्चों को जोर
लहर कक्ष की पढ़ाई में खासकर उच्चारण पर ज्यादा जोर दिया जाता था और उस फंडे से बच्चों को जोर नहीं आता था। बच्चे आसानी से कुछ ऐसे शब्दों का उच्चारण सही बोलना सीख जाते थे और भविष्य में उनके लिए आसानी होती थी, लेकिन अब स्कूलों में इस पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय शिक्षक कागजी कार्रवाई पर उलझे रहते है। बच्चे पढ़े या नहीं, लेकिन विभाग ने कागजी कार्रवाई शिक्षकों के ऊपर इतनी थोप दी है कि वह बमुश्किल ही बच्चों को पढ़ा पाता है। खासकर बच्चो ‘ च ’ ‘ छ ’ ‘ क्ष ’ ‘ ज्ञ ’ आदि का उच्चारण बार बार कराया जाता था। खास बात तो यह कि नौनिहाल अंग्रेजी के 26 अक्षर खुलकर बोल लेता है, लेकिन उसे हिंदी की वर्णमाला पूछी जाए तो वह नहीं बोल पाता है, भले ही किताब पढ़ लेगा, लेकिन बोलने में हिचकिचाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग