थानाधिकारी गजवीरसिंह ने बताया कि नाथपुरा खुर्द निवासी 28 वर्षीय कमला पत्नी निर्मल मईड़ा के फंदा लगाकर खुदकुशी की सूचना पर थाने की टीम को लेकर मौका मुआयना किया गया। मृतका का शव उसके ससुराल से 50 मीटर दूर एक अन्य कच्चे मकान में बल्ली से उतारा हुआ मिला। पूछताछ में पति ने बताया कि तडक़े चार बजे वह उठा तो कमला नहीं दिखी। पास में अपने दूसरे मकान पर जाकर देखा तो वह लटकी दिखी तो बचाने के लिए उसने उतारा। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि निर्मल गुरुवार सुबह मजदूरी पर जाने के बाद शाम को नशे में घर लौटा। फिर पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हुआ। मृतका के बदन पर जगह-जगह घाव से संदेह बढ़ा। इस बारे में सूचना देने पर कलियारी में पीहर पक्ष भी पहुंचा। यहां मृतका के भाई ने घटना की सुबह छह बजे जानकारी मिलना बताया और रिपोर्ट दी। इसमें उसने अपने जीजा पर शराब पीकर आए दिन बहन मारपीट से मारपीट करना बताया और खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने या खुद ही लटकाकर मारने का संदेह जताकर जांच और कार्रवाई की मांग की। इस पर मौका कार्रवाई कर दोपहर में शव जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। प्रकरण में अभी मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव सुपुर्द करने पर शाम को अंत्येष्टि कर दी गई। मामले को लेकर मृतका के पति निर्मल को डिटेन कर पूछताछ की गई। उसने झगड़े के बाद धक्का-मुक्की होना और कमला को लगा घाव लोहे के खाट के कोने से लगना कबूल किया, लेकिन खुद लटकाने से इनकार कर विवाद के बाद खाना खाकर सोना बताया। मृतका के अन्य जगह भी निशान मिलने के मद्देनजर पुलिस अब पति से और पूछताछ के साथ छानबीन में जुटी है।
चार माह के दूधमुंहे को संभालना मुश्किल तीन बच्चों की मां कमला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से उसके सबसे छोटे चार महीने के दूधमुंहे बेटे को संभालना मुश्किल हो गया। उसका 11 साल का बेटा और 3 साल की बच्ची का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा। पति निर्मल के रवैए से पीहर पक्ष पहले ही खफा था, अब ससुराल वालों पर इन्हें संभालने की जिम्मेदारी आ गई।