21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unique Initiative: अब चाचा चौधरी-साबू बने साइबर सुरक्षा दूत, केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कीं तीन डिजिटल मार्गदर्शिका

Rajasthan News: इन कॉमिक मार्गदर्शिका में बताया गया है कि कैसे साइबर ठग केवायसी स्कैम, ओटीपी फ्रॉड, फेक लिंक, सोशल मीडिया इम्पर्सोनेशन, इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर अपने शिकार को फंसाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो: पत्रिका

Cyber Crime: देश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों से नागरिकों को सजग-सतर्क करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अभिनव पहल की है। इसके लिए लोकप्रिय कॉमिक पात्र ‘चाचा चौधरी और साबू’ का सहारा लिया है। सचित्र संवादों से इनमें साइबर अपराध के अलग-अलग रूपों को रोचक-सरल भाषा में समझाया गया है। इन कॉमिक मार्गदर्शिका में बताया गया है कि कैसे साइबर ठग केवायसी स्कैम, ओटीपी फ्रॉड, फेक लिंक, सोशल मीडिया इम्पर्सोनेशन, इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर अपने शिकार को फंसाते हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कीं तीन डिजिटल मार्गदर्शिका

  1. साइबर ‘धमाका’, 1930 पर दें सूचना… 16 पेज की डिजिटल कॉमिक्स में साबू को चाचा चौधरी अपना ऑनलाइन बैकिंग पासवर्ड, ओटीपी पिन, आधार ओटीपी, अधिकारिया वेबसाइट, बैंक अकाउंट किराए पर नहीं देने आदि पर चेताते हैं।
  2. 20 तरह के फ्रॉड से बचाव के तरीके… 28 पेज की मार्गदर्शिका में बताया गया है कि केवाइसी स्कैम, ऑनलाइन जॉब स्कैम, ऑनलाइन शापिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट स्कैम, ऑनलाइन गैमिंग, लॉटरी फ्रॉड, मोबाइल एप्लीकेशन एवं एपीके स्कैम, साइबर स्लेवरी में फंसाया जाता है।
  3. ध्येय वाक्य: ‘रुको-सोचो, एक्शन लो’…49 पेज की मार्गदर्शिका में 15 छोटी-छोटी घटनाओं के माध्यम से सीख दी गई है। साइबर फ्रॉड कैसे जाल में फंसाने का प्रयास करते हैं इसका संवाद व चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया है।