
दो दिवसीय महिला एवं पुरूष इंटर कॉलेज एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता, तीन जिलों के कॉलेज की टीमों ने लिया हिस्सा
बांसवाड़ा. गोविन्द गुरू जनजाति विवि के तत्वावधान में वागड़श्री कॉलेज द्वारा शनिवार को दो दिवसीय महिला एवं पुरूष इंटर कॉलेज एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। जिला खेल स्टेडियम में आयोजित स्पर्धाओं में बांसवाड़ा, डूंगरपूर एवं प्रतापगढ़ की एथलेटिक्स में 34 टीम एवं तीरंदाजी में 13 टीम ने भाग लिया। तीरंदाजी प्रतियोगिता के रिकवर राउण्ड में प्रथम मुकेश मईड़ा, अरावली पीजी कॉलेज, द्वितीय विकास मीणा, एपीसी पीजी कॉलेज प्रतापगढ़, गुरूकुल पीजी कॉलेज डूंगरपूर के अनिल डामोर तृतीय रहे। स्पर्धा के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. महिपाल सिंह राव एवं विशिष्ठ अतिथि रमेश तोमर रहे। अध्यक्षता वागड़श्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीके जैन के की। एथलेटिक्स के 10,000 मी. पुरुष वर्ग में प्रथम प्यारेलाल, एपीसी पीजी कॉलेज, द्वितीय रमेश चरपोटा, तृतीय जितेन्द्र एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, 1500मी. पुरूष वर्ग प्रथम कुबेर सारेल, एसजीजी कॉलेज, द्वितीय हरीश चन्द्र हड़ात, दिशा डिग्री कॉलेज , तृतीय हेमेन्द्र सिंह, एपीसी पीजी कॉलेज, 1500मी. महिला वर्ग में प्रथम लवली डिण्डोर, एसजीजी, बांसवाड़ा, द्वितीय रूत राणा, तृतीय लता कुमारी वागड़श्री कॉलेज, 400 मी. पुरूष वर्ग प्रथम राधेश्याम योगेश्वरी जेएसएस, सज्जनगढ़, द्वितीय कुबेर सारेल एसजीजी कॉलेज, 400मी. महिला वर्ग प्रथम रितु यदूवंशी, लियो कॉलेज, द्वितीय कमला दामा, वागड़श्री कॉलेज, बांसवाड़ा, तृतीय वनीता कटारा, एमबीड़ी कॉलेज, कुशलगढ़, 800मी. पुरूष वर्ग प्रथम कुबेर सारेल, एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, द्वितीय राधेश्याम योगेश्वरी जेएसएस, सजन्नगढ़, तृतीय हरिश चन्द्र हडात, दिशा डिग्री कॉलेज डूंगरपूर, 800मी. महिला वर्ग प्रथम रितु यदुवंशी, लियो कॉलेज, द्वितीय मनीषा कटारा, एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, तृतीय शर्मीला कटारा, योगेश्वर कॉलेज, सज्जनगढ़, ट्रीपल जम्प में प्रथम भावेश गायरी एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, द्वितीय प्रवीण भोई, अरावली पीजी कॉलेज, तृतीय गोविन्द कुमार, पीएसपी कॉलेज, परतापुर, ऊँचीकूद पुरूष वर्ग प्रथम भावेश गायरी एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, द्वितीय दिलीप कुमावत, हरिश आंजना छोटी सादड़ी, तृतीय अक्षर कुमार सलाया, एमबीडी कॉलेज कुशलगढ़, ऊँचीकूद महिला वर्ग प्रथम मनीषा डामोर, ज्ञानमूर्ति कॉलेज, घाटोल, द्वितीय लता कुमारी वागड़श्री कॉलेज, तृतीय वनीता कटारा, एमबीडी कॉलेज कुशलगढ, गोला फेंक पुरूष वर्ग प्रथम सुरेश पाटीदार, द्वितीय वीरभद्र सिंह राव पीएसपी कॉलेज, परतापुर, तृतीय प्रतापसिंह राव, एलबीएस कॉलेज प्रतापगढ़, गोला फेंक महिला वर्ग प्रथम नीलम मईड़ा, एमबीडी कॉलेज कुशलगढ, ऊषा डामोर, ज्ञानमूर्ति कॉलेज, घाटोल, तृतीय रूत राणा, वागड़श्री कॉलेज, तस्तरी फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम सुमित कुमार, लियो कॉलेज, द्वितीय सुनील डोडीयार, अरावली पीजी कॉलेज, तृतीय राजेश मकवाना, एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, तस्तरी फेंक महिला वर्ग प्रथम नीलम मईड़ा एमबीडी कॉलेज कुशलगढ, द्वितीय प्रियंका पटेल, एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, तृतीय भगवती कीर, पीएसपी कॉलेज, परतापुर, 100मी पुरूष वर्ग प्रथम सुनील, एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, द्वितीय दीलीप कुमावत हरिश आंजना छोटी सादड़ी, तृतीय हिमांशु, अरावली पीजी कॉलेज, 100मी. महिला वर्ग प्रथम मनीषा डामोर, ज्ञानमूर्ति कॉलेज, घाटोल, द्वितीय मनीषा कटारा, एसजीजी कॉलेज, बांसवाड़ा, तृतीय स्वीटी नागर, लियो कॉलेज रहे।
Published on:
10 Nov 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
