
jhalawar
बांसवाड़ा । कॉमर्शियल कॉलोनी में बीते आठ दिनों से चल रहे जैन समाज के बड़े विधान समवशरण का समापन हुआ। इस अवसर पर सुबह 5 बजे मंदिर में पं. ऋषभ जैन के सानिध्य में श्रीजी का अभिषेक किया गया। इसके बाद पूजन और हवन के अनुष्ठान संपन्न हुए। सुबह करीब 9 बजे सभा में आचार्य रयणसागर महाराज, उपाध्याय अनुभवसागर महाराज के मंगल प्रवचन हुए, जिसमें शहर सहित आसपास के गावों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर संतों के श्रीमुख से प्रवचनों का लाभ लिया।
धर्मसभा के बाद कॉमर्शियल कॉलोनी में बने विधान पांडाल से सौधर्म इंद्रों की शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा शहर के कस्टम चौराहे, पुराना बस स्टैंड से होती हुई गांधी मूर्ति चौराहे पर स्थित दिगंबर जैन चैत्यालय पहुंची।
जहां से फिर से यह शोभायात्रा कॉमर्शियल कॉलोनी पहुंची। श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों और ढोल की थाप पर डांडिया नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान मुनि पूज्यसागर और नमनसागरजी का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। शोभयात्रा में समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल कोठारी, सचिव मंगलेश गांधी, मांगीलाल कोठारी, निर्मल कुमार सेठ, तेजपाल सारगिया, सागरमल सेठ, वीरेंद्र कोठारी, प्रितेश शाह सहित समाजजन मौजूद थे। वीरेंद्र कोठारी ने बताया कि उपाध्याय अनुभवसागर महाराज शनिवार तक खांदू कॉलोनी में विराजमान रहेंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
