22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जनजाति क्षेत्र में कुरीतियों को दूर कर बालिका शिक्षा को देना होगा बढ़ावा’

Legal service camp : कुशलबाग मैदान में विधिक सेवा शिविर का आयोजन, आमजन को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

2 min read
Google source verification
‘जनजाति क्षेत्र में कुरीतियों को दूर कर बालिका शिक्षा को देना होगा बढ़ावा’

‘जनजाति क्षेत्र में कुरीतियों को दूर कर बालिका शिक्षा को देना होगा बढ़ावा’


बांसवाड़ा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी मॉडल स्कीम के तहत जिला विधिक प्राधिकरण, जिला प्रशासन व नगर परिषद बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कुशलबाग मैदान में विशाल विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला एवं सेशन न्यायाधीश फूलसिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों में शिक्षा व जागरूकता का काफी अभाव है। ऐसे कार्यक्रमों से आमजन को जागरूकता मिलती है। जनजाति क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों, मौताणा, नशा, डायन प्रथा आदि के उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर देते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया और पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी ने लोक अदालत, मध्यस्थता, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, निशुल्क विधिक सहायता, स्थाई लोक अदालत सहित विविध योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी। इस दौरान जीजीटीयू कुलपति कैलाश सोडानी, नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष नन्दलाल पुरोहित ने भी संबोधित किया।

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, संस्थाओं का किया सम्मान : - शिविर में सीएमएचओ हीरालाल ताबियार ने कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी। धर्मिष्ठा पण्ड्या ने गुड टच बेड टच और शिवनाथ रावल टीम ने बालश्रम एवं बाल विवाह विषय पर नुक्कड नाटक का मंचन किया। इस दौरान नाल्सा थीम सोंग ‘एक मु_ी आसमां‘ और ‘बेटी की किलकारी‘ गीत, कठपुतली नृत्य, रंगोली, रेसिस्टेंस कराटे एकेडमी द्वारा आत्मरक्षा डेमो का प्रदर्शन किया गया। एमजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निशुल्क जांच की। वहीं दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए। शिविर में नगर परिषद, स्पर्श सेवा संस्थान, इण्डिया सीमेंट वजवाना, सरस्वती विद्या मंदिर उदाजी का गडा, लायन्स क्लब, माही वीरा केन्द्र, संत राजचन्द्र संस्था, रिलायंस फाउंडेशन, रोट्रेक्ट क्लब, वाग्धारा संस्थान, आश्रय सेवा संस्थान, अंकुर शिक्षण संस्थान आदि को सहयोग प्रदान करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जरूरतमंदों को मिला योजनाओं का लाभ : - शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से 30, पशुपालन विभाग से 2, राजस्व विभाग से 19, पंचायत समिति बांसवाड़ा से 14, महिला एवं बाल विकास विभाग से 20, कृषि उपज मण्डी समिति से 2, शिक्षा विभाग से 20, श्रम विभाग से 10, रोडवेज से 10 और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को लाभांवित किया गया। इस दौरान तीन दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और आयुर्वेद विभाग की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए निशुल्क काढ़ा वितरित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद : - कार्यक्रम में उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, गोविन्द सिंह राणावत, पर्वत सिंह चुण्डावत, अधिवक्ता भगवत पुरी, अजीतसिंह चौहान, हेमेन्द्रनाथ पुरोहित, पीआरओ कल्पना, पीयूष पंड्या सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन सतीश आचार्य ने किया। आभार देवेन्द्र सिंह भाटी ने व्यक्त किया। शिविर में उपस्थित लोगों को दो हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए गए।