
EVM
Banswara Dungarpur Lok Sabha seat : लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट राजस्थान की हॉट सीट में शामिल हो गई है। इस लोकसभा सीट पर सांसद की कुर्सी के लिए आठ उम्मीदवार एक दूसरे को चुनौती देंगे। इसमें एक रोचक बात यह है कि इन आठ उम्मीदवार में से तीन हम नाम हैं। इन तीन के नाम राजकुमार हैं। इनमें विधायक सहित दो प्रत्याशी डूंगरपुर जिले से हैं, तो एक बांसवाड़ा से अपनी ताल ठोंक रहे हैं। नाम वापसी का अंतिम दिन गुजरने के बाद निर्वाचन विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार ईवीएम पर अब 8 प्रत्याशियों की सूची मतदाता के सामने आई। इसमें पर्चा भरने के बाद गठबंधन के चलते कांग्रेस से निष्कासित किए गए बांसवाड़ा के युवा नेता अरविंद डामोर और भाजपा के महेंद्रजीतसिंह मालवीया हैं तो तीन राजकुमारों में एक बीएपी से चौरासी क्षेत्र के विधायक राजकुमार रोत डूंगरपुर के खरवरखुनिया, सांसरपुर झोंथरी से हैं।
इनके दीगर, डूंगरपुर के ही चिखली इलाके के डूंगर गांव से राजकुमार पुत्र प्रेमजी और इधर, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ से राजकुमार पुत्र हीरालाल निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बहुजन समाज पार्टी से आसपुर के दिलीपकुमार मीणा, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से चिखली अंबाड़ा के शंकरलाल बामणिया और सीमलवाड़ा के पास बांसिया से बंसीलाल अहारी भी निर्दलीय के रूप में दावेदारी कर रहे हैं।
हमनाम प्रत्याशी : रोचक के साथ ही कई बार बन जाता है पेंच भी
हमनाम प्रत्याशी होना रोचक होने के साथ ही कई बार पेंच भी बन जाता है। कारण कि पार्टी और चुनाव चिह्न देखने की चूक कर मतदाता अगर महज नाम के आधार पर बटन दबाता है तो वोट इधर-उधर होने की आशंका रहती है। ऐसे में किसी को नफा तो किसी को नुकसान भी हो सकता है। गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में बांसवाड़ा से धनसिंह रावत के एक हमनाम धनसिंह चुनाव मैदान में रहे।
यह भी पढ़ें - डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अब होगा रोचक मुकाबला, BAP का एलान - कांग्रेस से अब कोई गठबंधन नहीं
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा - राजस्थान में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत
Updated on:
09 Apr 2024 04:08 pm
Published on:
09 Apr 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
