31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला, इसमें तीन हैं ‘हमनाम’, जानें अब क्या होगा

Banswara Dungarpur Lok Sabha seat : बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट इस वक्त राजस्थान की हॉट सीट है। इस लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवार एक-दूसरे को चुनौती देंगे। पर सबसे चौंकाने वाली बात है कि इनमें तीन ‘हमनाम’, उम्मीदवार हैं। अब क्या होगा जानें?

2 min read
Google source verification
evm_1.jpg

EVM

Banswara Dungarpur Lok Sabha seat : लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट राजस्थान की हॉट सीट में शामिल हो गई है। इस लोकसभा सीट पर सांसद की कुर्सी के लिए आठ उम्मीदवार एक दूसरे को चुनौती देंगे। इसमें एक रोचक बात यह है कि इन आठ उम्मीदवार में से तीन हम नाम हैं। इन तीन के नाम राजकुमार हैं। इनमें विधायक सहित दो प्रत्याशी डूंगरपुर जिले से हैं, तो एक बांसवाड़ा से अपनी ताल ठोंक रहे हैं। नाम वापसी का अंतिम दिन गुजरने के बाद निर्वाचन विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार ईवीएम पर अब 8 प्रत्याशियों की सूची मतदाता के सामने आई। इसमें पर्चा भरने के बाद गठबंधन के चलते कांग्रेस से निष्कासित किए गए बांसवाड़ा के युवा नेता अरविंद डामोर और भाजपा के महेंद्रजीतसिंह मालवीया हैं तो तीन राजकुमारों में एक बीएपी से चौरासी क्षेत्र के विधायक राजकुमार रोत डूंगरपुर के खरवरखुनिया, सांसरपुर झोंथरी से हैं।

इनके दीगर, डूंगरपुर के ही चिखली इलाके के डूंगर गांव से राजकुमार पुत्र प्रेमजी और इधर, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ से राजकुमार पुत्र हीरालाल निर्दलीय प्रत्याशी हैं। बहुजन समाज पार्टी से आसपुर के दिलीपकुमार मीणा, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से चिखली अंबाड़ा के शंकरलाल बामणिया और सीमलवाड़ा के पास बांसिया से बंसीलाल अहारी भी निर्दलीय के रूप में दावेदारी कर रहे हैं।

हमनाम प्रत्याशी : रोचक के साथ ही कई बार बन जाता है पेंच भी

हमनाम प्रत्याशी होना रोचक होने के साथ ही कई बार पेंच भी बन जाता है। कारण कि पार्टी और चुनाव चिह्न देखने की चूक कर मतदाता अगर महज नाम के आधार पर बटन दबाता है तो वोट इधर-उधर होने की आशंका रहती है। ऐसे में किसी को नफा तो किसी को नुकसान भी हो सकता है। गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में बांसवाड़ा से धनसिंह रावत के एक हमनाम धनसिंह चुनाव मैदान में रहे।

यह भी पढ़ें - डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर अब होगा रोचक मुकाबला, BAP का एलान - कांग्रेस से अब कोई गठबंधन नहीं

यह भी पढ़ें - सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा - राजस्थान में अधिकांश सीटों पर कांग्रेस की होगी जीत


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग