18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : शहीद दिवस पर बापू को किया नमन, दी श्रद्धांजलि

शहीदों को किया याद

2 min read
Google source verification
banswara news

बांसवाड़ा : शहीद दिवस पर बापू को किया नमन, दी श्रद्धांजलि

बांसवाड़ा. अहिंसा के पुजारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में जिले भर में मनाई गई एवं इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कलक्ट्री परिसर में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सुबह 11 बजे कांग्रेस कमेटी भवन में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पुष्प अर्पण कर श्रद्धाजंलि दी, वहीं युवा कांग्रेस ने गांधी मूर्ति स्थित प्रतिमा पर एवं कलेक्ट्री स्थित दांडी यात्रा प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, प्रदेश सचिव अर्जुनसिंह बामनिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नटवर तेली, प्रवक्ता इमरान खान, जमनालाल भट्ट, उपाध्यक्ष कमलाशंकर मईड़ा, शामदाद खान, जिला महासचिव मनोहर खडिय़ा, डा लालचंद मईड़ा आदि उपस्थित थे। इसी तरह कलक्ट्री प्रांगण में शहीद दिवस पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठं ने मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ज्ञायक पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र शाह ने की। मुख्य अतिथि सीमा शाह एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश शाह थे। इस मौके पर श्वेता जैन ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन शिखा सारगिया ने किया एवं आभार अंकिता शाह ने व्यक्त किया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से वागड़ के शहीद हर्षित भदौरिया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश संगठन मंत्री अतीत गरासिया के नेृतत्व में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रुकमणी आर्य, माया मईड़ा, अतिरिक्त मुख्य संगठक सुनील मीणा, धीरजमल डामोर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चरपोटा, साजीद नायक, आदि उपस्थित थे। इसी तरह नेहरु युवा केन्द्र ब्लॉक युवा समन्वयक बलवन्तसिंह मछार एवं अरविन्द कटारा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मछारासाथ में शहीद दिवस मनाया गया एवं दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में राजेश मीणा, नवकिशोर, ििश्क्षका चंपा मछार आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग