28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलाम होगा माही का टापू, 50 वर्ष की लीज पर रहेगा राजस्थान का “चेरापूंजी”

Mahi Island Will Be Auctioned Rajasthan Tourism On Lease For 50 Years : प्रदेश के दक्षिणांचल की प्रमुख प्रमुख पहचान माही बांध के टापू आने वाले समय में निजी हाथों में होंगे। पर्यटन नीति 2020 के तहत राज्य सरकार ने माही बांध के दो टापुओं को 50 साल की लीज पर देने का निर्णय किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
fharMahi Island Will Be Auctioned Rajasthan Tourismuhluyaaanye.jpg

Mahi Island Will Be Auctioned Rajasthan Tourism


Mahi Island Will Be Auctioned Rajasthan Tourism On Lease For 50 Years : प्रदेश के दक्षिणांचल की प्रमुख प्रमुख पहचान माही बांध के टापू आने वाले समय में निजी हाथों में होंगे। पर्यटन नीति 2020 के तहत राज्य सरकार ने माही बांध के दो टापुओं को 50 साल की लीज पर देने का निर्णय किया है। इसकी निविदा जारी होने के बाद अग्रिम प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो आगामी दिनों में पूरी हो जाएगी।

दोनों टापू माही परियोजना की संपत्ति हैंऔर सरप्लस श्रेणी में आने से इसे गत मार्च माह में सरकार के आदेश अनुसार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सौंप दिया गया था। इसके बाद टापुओं को विकास और संचालन के लिए लीज पर देने का निर्णय किया है। माही के अलावा बीसलपुर बांध, जवाई बांध की भूमि और तीन टापुओं को भी 50 वर्ष की लीज पर दिया जाएगा।

राजस्थान का चेरापूंजी है बांसवाड़ा

माही बांध बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर है। प्रदेश के चेरापूंजी बांसवाड़ा में यह बांध अपने पैनोरमिक दृश्य, प्रवासी परिन्दों और मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के कारण भी विख्यात है। बांध में अपार जलसंग्रहण क्षमता के कारण यह सागर सी अनुभूति कराता है। यहां के टापू मानसून में अपनी विशिष्ट आभा बिखेरते हैं।

Story Loader