20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

माही माहोत्सव : युवाओं ने दिखाया हुनर, किया मंत्रमुग्ध

मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता : नेहल मिस और मोहित बने मिस्टर माही

Google source verification

बांसवाड़ा. माही महोत्सव के अन्तर्गत सोमवार को मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, वहीं देर शाम कुशलबाग मैदान में सांस्कृतिक संध्या ने उत्साह के रंग बिखेरे।
मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता के तहत बासवाड़ा निवासी मोहित सोनी मिस्टर माही और घाटोल निवासी नेहल गांधी मिस माही चुनी गई। मिस्टर माही में सिद्धांत चौधरी उपविजेता एवं मिस माही में तीर्था चौहान उपविजेता घोषित हुई। आयोजन संयोजक डॉ. मनोज पंड्या ने बताया कि तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता में सौन्दर्य और प्रतिभा तलाशने के लिए रैंप पर वॉक एवं स्वयं की नैसर्गिक रचनात्मक प्रतिभा की प्रस्तुति दी। साथ ही रोचक व ज्ञानपरक प्रश्नोत्तरी के बाद निर्णायक सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्ज़र पीजे और दिव्या उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुतियां दी व सहायक निर्णायक डॉ. प्रीति आमेटा, डॉ.ओपी सचदेव, सतीश आचार्य के साथ परिणाम की घोषणा की। मुख्य अतिथि राजघराने के जगमाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम विजयेश पंड्या, प्रकाश रैगर, सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, उपजिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया, उपाअधीक्षक सूर्यवीर सिंह उपस्थित रहे। संचालन हनी सोनी व डॉ. आर्ची आशीष राव ने किया।
गीत-संगीत व नृत्य के साथ लगे ठहाके
शाम को कुशलबाग मैदान में सांस्कृतिक मेगा इवेंट हुआ। जिसमें वायस ऑफ इंडिया फेम जस्सू खान, लाफ्टर अंकित सिसोदिया, सिंगर अंकिता मिश्रा व अर्पित पंवार, इंडिया गॉट टेलेंट आर्टिस्ट अनामिका-मनीष ने प्रियंका कुशवाह इन्दौर के संयोजन में प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जिला कलक्टर पीसी शर्मा, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, उप जिला प्रमुख डॉ. बामनिया, सभापति त्रिवेदी, एएसपी कानसिंह भाटी, राजघराने के जगमालसिंह, एडीएम बुनकर, सीईओ जीएस राणावत, वाईडी तिवारी आदि मौजूद रहे। कलाकारों ने गीत, नृत्य, करतब के साथ ही लाफ्टर कलाकार की प्रस्तुतियों पर ठहाके लगाए। संचालन बृजमोहन तूफान ने किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2h6e
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2h8j
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2h9x
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2hb2
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2hc1
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2hdg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2hg7
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2hhg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8h2hiq