
राजस्थान : राखी लेकर पत्नी और बेटी संग ससुराल जा रहे युवक की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत
कुशलगढ़/बांसवाड़ा. थाना क्षेत्र के उकाला ग्राम पंचायत के चुलीपाडा गांव में दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कस्बे के समीप मोर गांव निवासी कैलाश (30) पुत्र दिता भाभोर अपनी पत्नी उदा और पुत्री शिल्पा को साथ लेकर बाइक से अपने ससुराल बिलिपाड़ा राखी लेकर जा रहा था। तभी चुलीपाड़ा गांव में सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कैलाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और बेटी गम्भीर घायल हो गए। सामने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को कुशलगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बांसवाड़ा रैफर कर दिया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए बांसवाड़ा मोर्चरी में रखवाया गया है। सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Published on:
04 Aug 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
