28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेमन पुल से ‘माही’ को देखकर अभिभूत हुए आचार्य, बांसवाड़ा में मंगल प्रवेश करेंगे पुलकसागर महाराज

Pulak Sagar Maharaj In Banswara : आचार्य पुलकसागर कुशलबाग मैदान में ज्ञान गंगा महोत्सव में देंगे प्रवचन

less than 1 minute read
Google source verification
गेमन पुल से ‘माही’ को देखकर अभिभूत हुए आचार्य, बांसवाड़ा में मंगल प्रवेश करेंगे पुलकसागर महाराज

गेमन पुल से ‘माही’ को देखकर अभिभूत हुए आचार्य, बांसवाड़ा में मंगल प्रवेश करेंगे पुलकसागर महाराज

बांसवाड़ा. मध्यप्रदेश से विहार कर राजस्थान में प्रवेश उपरांत बांसवाड़ा आ रहे जैनाचार्य पुलकसागर महाराज शुक्रवार को माही की अथाह जलराशि देखकर अभिभूत हो उठे। आचार्य पुलक सागर महाराज ने शुक्रवार को नापला से विहार किया। मार्ग में महाराणा प्रताप सेतु आने पर इसकी चारों ओर फैली अथाह जलराशि, प्राकृतिक सौन्दर्य और हरियाली के नजारे से आचार्य अभिभूत हो उठे। वे कुछ देर गेमन पुल पर श्रावकों के साथ ठहरे। उन्होंने माही को वागड़ की लाइफ लाइन कहा। इधर, अखिल भारतीय पुलक जनचेतना मंच के प्रवक्ता महेंद्र कवालिया ने बताया कि आचार्य ने बोरखेड़ा स्कूल में रात्रि विश्राम किया। शनिवार को बोरतलाब में आहार चर्या होगी। आचार्य के विहार के दौरान सुरेश सिंघवी, मनोज कीकावत, अशोक राजावत, मंच अध्यक्ष हेमंत सेठ, वीरेंद्र कोठारी, शैलेन्द्र दोषी, महेश कुमार, संजय शाह, संजय गेंदालाल शाह सहित महिला जागृति मंच एवं पुलक मंच के सदस्य भी साथ हैं।

एक मार्च को मंगल प्रवेश : - आचार्य एक मार्च को बांसवाड़ा में मंगल प्रवेश करेंगे। सुबह मुख्य डाकघर चौराहा से शोभायात्रा निकलेगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर कुशलबाग मैदान पहुंचेगी। आचार्य की अगवानी सहित ज्ञान गंगा महोत्सव के आयोजन को लेकर पुलक मंच, महिला मंच, मुनि सेवा समिति सहित जैन समाज के विभिन्न संगठनों व नवयुवक मंडलों के सदस्य जुटे हुए हैं।

Story Loader