21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानगढ़ धाम : प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए तीन राज्यों से पहुंचे लोग

PM Modi in Rajasthan : मानगढ़ धाम पर पहुंचे हजारों लोग

2 min read
Google source verification
मानगढ़ धाम : प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए तीन राज्यों से पहुंचे लोग

मानगढ़ धाम : प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए तीन राज्यों से पहुंचे लोग

बांसवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को राजस्थान में बांसवड़ा (Banswara) जिले के मानगढ़ धाम (Manghar Dham) के दौरे पर थे। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने भी शिरकत की।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी काे सुनने के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम में भीड़ का आलम यह था कि जिसको जहां जगह मिली वो वहीं थम गया। अधिकांश लोगों ने पहाड़ी पर खड़े-खड़े ही प्रधानमंत्री मोदी को सुना। लेकिन कार्यक्रम के दौरान लोगों को मानगढ़ धाम को लेकर निराशा हाथ लगी। इस पर लोगों ने बताया कि यदि प्रधानमंत्री मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करतेे तो बेहतर होता। लेकिन उन्होंने चार राज्यों को प्रस्ताव बनाने की जिम्मेदारी देकर कुछ सुकून जरूर दिया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के अतिरिक्त गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ( Bhupendra Patel ) और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
सभा में आमजन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मानगढ़ धाम के संपूर्ण विस्तार के लिए राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को मिलकर काम करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। इस दौरानप उन्होंने गोविंद गुरु और आदिवासी समाज की आस्था के केंद्र मानगढ़ धाम (Manghar Dham) को नमन किया और गोविंद गुरु के बलिदान को याद किया।
उन्हाेंने कहा कि कल शाम को उन्हें अहमदाबाद से उदयपुर (Udaipur) के बीच ब्रॉडगेज पर चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला। तीन सौ किमी रेल लाइन का ब्रॉडगैज में बदलना दक्षिणी राजस्थान के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इससे राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों से जुड़ सकेंगे। युवाओं के रोजगार की संभावनाएं तो बढ़ेंगी ही साथ ही प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा की तारीफ भी की।

आदिवासियों का इतिहास महान : मुख्यमंत्री गहलोत
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मंच से आमजन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का इतिहास महान। आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज का विशेष योगदान है। इस दौरान उन्होंने ने प्रधानमंत्री मोदी से मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग भी उठाई। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shoivraj Singh) ने भी मंच से आमजन को संबोधित किया और आदिवाससियों के बलिदान को याद किया।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग