
‘मिसाल‘ रैंकिंग : चिकित्सा सेवाओं में वागड़-कांठल फिर फिसड्डी, प्रदेश में बांसवाड़ा 31वें तो डूंगरपुर 32वें पायदान पर
‘मिसाल‘ रैंकिंग : चिकित्सा सेवाओं में वागड़-कांठल फिर फिसड्डी, प्रदेश में बांसवाड़ा 31वें तो डूंगरपुर 32वें पायदान पर
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई नवम्बर माह की ‘मिसाल‘ रैंकिंग में सीकर टॉप पर
बांसवाड़ा. कायाकल्प रैंकिंग में पिछडऩे और पुरस्कार राशि से वंचित रहने के बाद बांसवाड़ा चिकित्सा विभाग को एक और झटका लगा है। प्रत्येक माह की ‘मिसाल’ रैंकिंग के तहत नवंबर में प्रदेश के 34 जिलों (जयपुर को दो हिस्सों में गिना गया है) में बांसवाड़ा अंतिम चार पायदान में है। गंभीर यह है कि गत कई माह से बांसवाड़ा इस पायदान के आसपास ही बना हुआ है।
31वें पायदान पर
विभाग की ओर से जारी की गई रैंकिंग में बांसवाड़ा जिला 27.1 फीसदी अंकों के साथ 31वें पायदान पर है। जिले की अक्टूबर की रैंकिंग भी यही थी। मई और जून में जिले को 27 और 29वीं रैंक हासिल हुई थी। तमाम सुविधाओं और लवाजमा होने के बाद भी विभाग के आला अधिकारी चिकित्सका सेवाओं को तय मानकों पर नहीं ला पा रहे हैं।
डूंगरपुर और ज्यादा फिसड्डी
डूंगरपुर बांसवाड़ा से भी फिसड्डी साबित हुआ है। रैंकिंग में डूंगरपुर 25.4 फीसदी अंकों के साथ 32वें पायदान पर हैं। इससे नीचे दो जिले बाड़मेर और जैसलमेर ही हैं। डूंगरपुर का मई में 33 वां, जून में 34 वां और नवंबर में 32 वां स्थान था।
प्रतापगढ़ : उतार-चढ़ाव बरकरार
प्रतापगढ़ 30.30 फीसदी अंकों के साथ 30वें पायदान पर है। जिले की रैंकिंग गत 6 माह में उतार चढ़ाव देख चुकी है। मई में जिले की रैंकिंग जहां 34 थी वहीं जून में 4 स्थानों की बढ़त हासिल कर 30वें पायदान पर पहुंच गई। इस बार भी इसी पायदान पर रही।
Published on:
20 Dec 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
