
बांसवाड़ा : कुवैत से बोहरा समुदाय के 163 प्रवासियों की परिवार सहित वतन वापसी, पढ़ें पूरी खबर...
बांसवाड़ा. विदेश में परिवार सहित लंबे समय से फंसे तीन प्रदेशों के प्रवासियों की बुधवार को स्वदेश वापसी हुई। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के प्रयासों से यह सभी 163 प्रवासी परिवार बुधवार सुबह कुवैत से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। इसमें डूंगरपुर- बांसवाड़ा के बोहरा समुदाय के कई परिवार भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री शेखावत के निजी सचिव चिराग पंचाल ने बताया कि कुवैत में रह रहे बोहरा समाज के लोगों ने शेखावत से वतन वापसी की गुहार लगाई थी। मूल रूप से दक्षिणी राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के विभिन्न इलाकों में रहने वाले यह सभी कुवैत में परिवार सहित रह रहे है। केंद्रीय मंत्री ने वहां के दूतावास एवं भारत के विदेश मंत्रालय से बातचीत समन्वय स्थापित कर इन्हें भारत लाने के प्रयास किए। इसमें एनजीओ संचालित करने वाले मोहम्मद कागड़ी ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अथक प्रयासों से करीब 163 प्रवासी भारतीय कुवैत से परिवार सहित रवाना होकर बुधवार सुबह पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच गए। सकुशल अपने वतन पहुंचने पर इन प्रवासियों ने मंत्री शेखावत का आभार व्यक्त किया।
सीधे घर पहुंचने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर
इधर, अहमदाबाद पहुंचने के बाद बगैर क्वॉरंटीन के सीधे वागड़ पहुंचने की सूचना से भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने इसे नकारा है, कि बिना गाइड लाइन की पालना किए कोई भी सीधा घर नहीं पहुंचा है। सीएमएचओ डॉ. एलएल ताबियार ने बताया कि चेकपोस्ट पर टीम तैनात है। फिलहाल किसी के भी सीधे घर पहुंचने की जानकारी नहीं है। गढ़ी बीसीएमएचओ डॉ. दीपिका रोत ने बताया कि कुवैत से करीब 100 लोग आए है। जो सात दिन के लिए क्वॉरंटीन किए जा चुके है। इनके पास बकायदा प्रमाण पत्र भी है। सरकारी नियमानुसार उन्हें यहां आने पर सात दिन का होम क्वॉरंटीन किया जा रहा है।
Published on:
19 Jun 2020 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
