बांसवाड़ा. शहर के समीप सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग के बच्चे को जन्म देने का सनसनीखेज मामला समाने आया है। 14 वर्ष की कुंवारी लडक़ी ने हालांकि मृत बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद नाबालिग महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती है। बच्ची के गर्भवती होने के बारे में तत्काल कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। अस्पताल लाने से पूर्व तक उसकी मां तक को इसकी जानकारी नहीं थी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और जानकारी जुटाई। रविवार रात नाबालिग के पेट में दर्द होने पर सोमवार तडक़े चार बजे उसकी मां महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंची, जिसके बाद दोपहर ढाई बजे सामान्य प्रसव से नाबालिग ने मृत बच्ची को जन्म दिया।
जन्म से है मूक-बधिर
नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी बेटी जन्म से ही मूक बधिर है। पैसे के अभाव में उसका उपचार भी नहीं करा सके। महात्मा गांधी अस्पताल सूत्रों के अनुसार नाबालिग का गर्भधारण के 28 से 30 सप्ताह के बीच प्रसव हुआ है जो प्री मैच्योर डिलीवरी थी। नाबालिग भी स्वस्थ है। वहीं, मृत जन्मी बच्ची का वजन 1190 ग्राम था।
नाबालिग बेटी के गर्भ को मां समझती रही गांठ
महज 14 वर्ष की बेटी के गर्भधारण से अनजान मां पेट में गांठ समझती रही। उसकी मां ने बताया कि अंदाजा ही नहीं हो पाया कि उसकी बेटी गर्भवती है। बेटी ने कई बार पेट में दर्द होने की शिकायत की थी, लेकिन काम के बोझ के कारण वह उसे अस्पताल तक नहीं ले जा पाई।
चूल्हे-चौके और भाई-बहन को संभालने में बीत रहा चौथी की प्रियंका का बचपन
जिसने सुना वो सकते में
उक्त मामले को लेकर जिसने भी सुना वो सकते में आ गया। फिर चाहें अस्पताल कार्मिक हों या वार्ड में भर्ती मरीज। जानकारी होने के बाद हर किसी ने घटना भत्र्सना की और किसी भी बच्ची के साथ ऐसी घटना न होने की दुहाई दी। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन और जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की इस जानकारी नहीं मिल पाई।
सिसकी और बोली मैंने मेहनत कर पाला बच्चों को
नाबालिग की मां सिसकते हुए बोली‘ मैंने बहुत मेहनत कर बच्चों को पाला है।’ उसने बताया कि सात साल पहले उसके पति का देहांत हो गया था। तब एक बेटा और दोनों बेटियां काफी छोटे थे। जैस-तैसे मेहनत मजदूरी कर तीनों बच्चों को पाला। बहुत कष्ट उठाए बच्चों को पालने में मुझे नहीं मालूम था ऐसा हो जाएगा।
पिता नहीं रहे और मां कमाने गई तो 13 की उम्र में 3 भाई-बहनों को संभाल रही ‘रानू’
बोली मां… मैं जानती हूं नाबालिग की शादी नहीं कराते
नाबालिग लडक़ी के बाल विवाह की जानकारी करने पर उसकी मां ने तत्काल जवाब दिया कि ‘ मैं जानती हंंू, नाबालिग बच्चों की शादी नहीं कराते हैं, जुर्म है। मेरी बेटी की शादी भी नहीं हुई। अभी वो 14 वर्ष की है।’ साथ ही उसने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि गर्भाधारण कैसे हुआ इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है।