बांसवाड़ा/कुशलगढ़. कुशलगढ़ क्षेत्र की विधायक रमिला खडि़या के बेटे और युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित खडि़या की ओर से हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ। वीडियो में विधायक पुत्र अपने दो अन्य साथियों के साथ हवाई फायर करता हुआ दिख रहा है।
विधायक पुत्र की इस गैरकानूनी हरकत का वीडियो किसी शादी समारोह का है। यह कहां और कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। बताया गया कि विधायक पुत्र रोहित ने खुद सोशल मीडिया पर इसका 15 सेकंड का वीडियो स्टेटस पर डाला। इसके बाद यह गुरुवार को चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस ने भी इसकी जानकारी से इनकार किया।15 दिन पुराना
मामले में रोहित खडि़या ने कहा कि वीडियो 15 दिन पुराना है। शादी समारोह में दोस्तों ने कहा तो खुशी के मौके पर फायरिंग की थी। हमारे जनजाति समाज में खुशी के मौके पर इस प्रकार फायर कर खुशी मनाते हैं। वहीं मामले में विधायक खडि़या को कई बार कॉल किए गए, लेकिन फोन नो रिसीव रहा। दूसरी ओर, प्रकरण की जानकारी से डीएसपी कुशलगढ़ रूपसिंह ने इनकार किया। उन्होंने बताया कि मामले को दिखवाया जाएगा। गौरतलब है कि सार्वजनिक रूप से इस तरह हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है, जिस पर पुलिस कार्रवाई संभव है। गौरतलब है कि जिले में पहले भी इस तरह की दबंगई की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।