
बांसवाड़ा : बेटे को देकर मां ने खुद पीया जहर, दोनों की मौत पर मचा बवाल, दहेज हत्या का मामला
बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ इलाके में एक मां ने सवा साल के बच्चे को देने के बाद खुद भी जहर पी लिया। दोनों को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां रात रात को मां की मौत हो गई, जबकि बच्चे ने उपचार के दौरान सुबह दम तोड़ दिया। बुधवार को मृतका के भाई के पहुंचने पर ससुराल पक्ष के लोग भागने लगे, तो बवाल हो गया। अस्पताल परिसर में मारपीट की स्थिति पर चौकी पुलिस ने संभाला। सूत्रों के अनुसार डूंगलावाणी निवासी शीला पत्नी मांगीलाल और उसके सवा साल के बेटे आयुष को देरशाम को गंभीर हालत में यहां लाया गया। यहां उपचार शुरू हुआ ही था कि उसकी मृत्यु हो गई। इत्तला पर मृतका के पीहर तांबेसरा के पास चाचावड़ला गांव से उसका भाई अस्पताल पहुंचा, तो मालूम हुआ कि शीला की मौत पर उसके ससुराल वाले शव छोडकऱ भागने के फिराक में है। इस बीच, मृतका का भाई तेश में आ गया और बाहर आकर उसने ससुराल के दो युवकों की ठुकाई शुरू कर दी है। जानकारी पर चौकी से कांस्टेबल रामचरण दौड़ा और जैसे--तैसे समझाइश की। बाद में शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शीला की शादी को 3 ही साल होने के मद्देनजर अब पोस्टमार्टम एवं अग्रिम कार्रवाई कुशलगढ़ एसडीएम की मौजूदगी में होगी। बताया जा रहा है कि महिला और बेटे की मौत के बाद पुलिस में दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कराया गया है।
Published on:
05 Mar 2020 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
