
राजथान के बांसवाड़ा जिले में स्थित कोहला गांव में रोटी के लिए कत्ल का मामला सामने आया है। मामला गत सप्ताह का है। जिसमें आरोपी राजू निनामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को कोहला गांव निवासी लवजी निनामा ने छोटे भाई हिरजी की हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि सुबह राजेश निनामा ने बताया कि हिरजी की मौत हो गई है। उसकी लाश शांति के घर के अंदर पड़ी है। इस पर वह वहां पहुंचा। घर का दरवाजा बंद था। अंदर घर के एक कोने में उसके भाई की लाश पड़ी थी और सिर से खून निकला हुआ था।
गिरफ्तारा आरोपी राजू ने बताया कि दस जनवरी रात को वह बाजार से रोटी सब्जी लाया था। खाना खाने के बाद कुछ रोटी सब्जी बची थी, जिसे उसने सुबह के लिए रख दिया। इसी दौरान हिरजी भी वहां पहुंच गया। दोनों ने शराब पी। इसके बाद हिरजी बची हुई रोटी को खाने लगा तो आरोपी ने उसे मना किया। इस बात विवाद हो गया एवं गाली-गलोच से गुस्साए आरोपी राजू निनामा ने हिरजी की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि पड़ताल में हिरजी का राजू के घर की तरफ जाते देखा जाना सामने आया। इसके चलते उस पर शक हो गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की, पहले तो वह ना नुकूर करता रहा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
Published on:
16 Jan 2025 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
