
Rajasthan Crime: गत 25 दिसम्बर को सागड़ोद क्षेत्र में सिर कुचली लाश मिलने के मामले में सदर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शराबी पति के पहले 50 लाख रुपए के बीमे करवाए, फिर उसे रास्ते से हटा बीमा राशि हड़पने और प्रेमी के साथ बांटने की साजिश रची। इस योजना में मृतक की बड़ी साली भी शामिल थी।
पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक कालू कटारा की पत्नी कांता, उसके प्रेमी दिनेश मईड़ा और उसकी बड़ी साली कमला को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने सोमवार दोपहर राजतालाब में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। एसपी ने बताया कि गत अप्रेल माह में ही इस वारदात को अंजाम देने की सबने सहमति बना ली थी।
मृतक कालू कटारा की 38 वर्षीय पत्नी कांता और 42 वर्षीय साली कमला ने गत 21 दिसम्बर को यह तय किया कि 25 दिसम्बर को वारदात करनी है। इसमें उन्होंने दिनेश मईड़ा और उसके साथियों को साथ मिला लिया। घटना के दिन आरोपी दिनेश ने कालू को अपनी गाड़ी में बैठाया व बांसवाड़ा ले गया। यहां शराब खरीदी और उसमें नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी। फिर बेहोश होने पर आगे की सीट पर बैठा उसे सागड़ोद क्षेत्र में ले जाकर लोहे की रोड सिर पर मारकर हत्या कर दी।
शव को फिर हाईवे पर रखकर गाड़ी के पहिए से कुचल दिया, ताकि मृतक की पहचान न हो सके। 50 लाख की बीमा राशि का लालच पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश करीब एक नौ माह पहले बनाई थी। मृतक कोई काम नहीं करता था और शराब का आदी था। गत नवम्बर में कांता और कमला ने कालू के विभिन्न निजी व सरकारी बीमा कम्पनियों से 50 लाख रुपए के बीमे करवाए। अकेले नवम्बर में ही 24 लाख के बीमे कराए गए थे। कार्रवाई में एसआई रामलाल, परीक्षित, एएसआई महेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, प्रकाश, दिग्पाल सिंह, मुकेश, गोपाल, राहुल, गौरव, सुरेंद्र सिंह, यशवर्धन सिंह और लोकेंद्र सिंह का योगदान रहा।
अप्रेल में ही कालू की हत्या का इन्होंने मन बना लिया था। फिर कालू के बीमे कराए जा रहे थे। उसी माह से लोन लेना भी शुरू कर दिया। बीमा क्लेम में से दिनेश को 15 लाख रुपए देना तय था। दिनेश ने लांबा वडाला निवासी विनोद और श्रवण के साथ मिल घटना अंजाम दी। उन्हें तलाश कर रहे हैं।
बुद्धाराम विश्नाई, सीआई, सदर थाना
पुलिस को जांच में पता चला कि कालू के बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं और दिनेश मईड़ा स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने का काम करता था। कालू को शराब पीने के लिए दिनेश पैसे भी देता था। गहन पूछताछ पर दिनेश ने खुलासा किया और वारदात कबूल की। दिनेश के पहले कमला से सम्बंध थे, फिर उसकी शादी होने पर छोटी बहन कांता से प्रेम संबंध हो गए। कांता बांसवाड़ा शहर में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती थी। उसका पति शराबी था, जिस कारण वह दिनेश के करीब आ गई।
आरोपियों ने कालू की हत्या की योजना बनाने के साथ ही बीमे करवाए और उसके नाम पर लोन भी ले लिया। यदि बीमा क्लेम मिलता तो दिनेश को 15 लाख रुपए उसमें से देना तय था। हत्या में दिनेश के साथ विनोद और श्रवण नामक युवक भी थे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
Published on:
31 Dec 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
