20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

नेशनल चै​म्पियन​शिप : राजस्थान ने आंध्रप्रदेश को रौंदा

45वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता, सात अन्य टीमें अपने मैच जीतकर अगले दौर में पहुंची, राजस्थान टीम का क्वार्टर फाइनल में प्रवेश National Junior Handball Championship

Google source verification

बांसवाड़ा. शहर के खेल स्टेडियम में आयोजित 45वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिताओं में बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों में आठ टीमों ने अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इनमें राजस्थान टीम का आंध्रप्रदेश के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
जिला हैंड बॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में बुधवार के मैचों के दौरान मुख्य अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डॉ. तेजराज सिंह थे। अध्यक्षता राजस्थान हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव यशप्रतापसिंह ने की। विशिष्ट अतिथि सेंट पॉल स्कूल के फ़ादर बसिल खडिय़ा, मातेश्वरी ग्रुप के गजेंद्र सिंह और राजस्थान हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित कलाल रहे। भारती हैंडबॉल टीम और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के कोच प्रियदीपसिंह, जयपुर ने बताया कि बीते दो दिन से चल रहे नॉकआउट लीग मैचों का सिलसिला बुधवार सुबह तक चला।
इसके बाद शाम को हुए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में राजस्थान बनाम आंध्रप्रदेश का मैच रोमांचक रहा, जिसमें राजस्थान की टीम ने आंध्र को 54-19 से करारी शिकस्त दी। इसके दीगर, मैचों में पंजाब ने पश्चिम बंगाल को 25-19, हरियाणा ने मणिपुर को 16-6, दिल्ली ने केरल को 31-12, चंडीगढ़ से छत्तीसगढ़ की टीम को 29-17, झारखंड ने तमिलनाडू को 30-27 और उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र को 39- 19 और फिर महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 39 – 34 के कड़े मुकाबले में मात दी। अब प्रतियोगिता के अगले चरण में क्वार्टर फाइनल में मैच पंजाब का हरियाणा से, दिल्ली का चंडीगढ़ से, झारखंड का उत्तरप्रदेश और राजस्थान का महाराष्ट्र से होगा।
वहीं, एक दिन पूर्व मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न टीमों ने अपने मैच जीते।
संघ अध्यक्ष ललित कुमार कलाल ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान ने स्पोर्ट्स अकादमी को 31-12 अंकों के बड़े अंतर से हराया। इसमें राजस्थान के विक्रम ने आठ, दिनेश ने सात, मोहित व गोविंद ने पांच-पांच, देवेन्द्र और हर्षिल ने तीन-तीन अंक अपनी टीम के लिए जुटाए। इसके अतिरिक्त झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 31-26, चंडीगढ़ ने गुजरात को 20-06, दिल्ली ने तेलंगाना को 19-9, उत्तर प्रदेश के केरल को 27-15 अंकों के अंतर से हराया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkb7y
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkb9h
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbb0
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbc7
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbd0
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbi2
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbjj
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbla
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jkbmk