बांसवाड़ा

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा बांसवाड़ा पहुंची, नवरात्रि में होगा अनावरण

Maharana Pratap Circle Banswara : ग्वालियर में हुआ निर्माण, 25 लाख की लागत, नवरात्रि में अनावरण प्रस्तावित

less than 1 minute read
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा बांसवाड़ा पहुंची, नवरात्रि में होगा अनावरण

बांसवाड़ा. उदयपुर मार्ग स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थापित होने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की नई प्रतिमा गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंच गई। प्रतिमा का महाराणा प्रताप चौराहे पर अनावरण नवरात्रि में प्रस्तावित है। यहां उदयपुर मार्ग स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर चल रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के अन्तर्गत बनाए आरसीसी स्ट्रक्चर पर इसे क्रेन की मदद से रखा गया। इस दौरान वागड़ क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह आनंदपुरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णपालसिंह टामटिया, महेंद्रसिंह, गजवीरसिंह सहित समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

परिषद कर रही सौन्दर्यीकरण
जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह ने अनावरण के संबंध में बताया कि वर्तमान में नगर परिषद चौराहे का सौन्दर्यीकरण कर रही है। इस पर हल्दीघाटी के युद्ध का प्रतीकात्मक दृश्य भी पत्थर पर उकेरकर लगाया जाना है और अन्य कार्य भी चल रहे हैं, जो आगामी एक से डेढ़ माह में पूर्ण होने हैं। पूर्व में महाराणा प्रताप जयंती पर अनावरण करने का विचार था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन से प्रतिमा बांसवाड़ा नहीं पहुंच पाई और सामूहिक सामाजिक समारोह स्थगित कर दिया था। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में अनावरण प्रस्तावित है, जिसमें केंद्र व राज्य स्तरीय राजनीतिक हस्ती को बतौर अतिथि आमंत्रित करने पर भी विचार चल रहा है।

एक वर्ष पहले खंडित
गौरतलब है कि महाराणा प्रताप चौराहे पर पहले महाराणा प्रताप की पाषण निर्मित आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई थी। उस प्रतिमा को 6 जुलाई, 2019 को एक विक्षिप्त ने खंडित कर दिया था। इसके बाद वागड़ क्षत्रिय महासभा ने समाज के आर्थिक सहयोग से प्रतिमा निर्माण कराने का निर्णय किया। इसमें सर्व समाज ने भी सहभागिता निभाई।

Published on:
21 Aug 2020 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर