20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : अब एसएमएस से पहुंचेगा बिजली बिल, गांवों में कलेक्शन के लिए दौड़ेंगी डिस्कॉम की गाडिय़ां

Lockdown In Rajasthan, Ajmer Vidhyut Vitran Nigam : लॉकडाउन के चलते दिक्कतों पर अजमेर डिस्कॉम ने किए बंदोबस्त

2 min read
Google source verification
बांसवाड़ा : अब एसएमएस से पहुंचेगा बिजली बिल, गांवों में कलेक्शन के लिए दौड़ेंगी डिस्कॉम की गाडिय़ां

बांसवाड़ा : अब एसएमएस से पहुंचेगा बिजली बिल, गांवों में कलेक्शन के लिए दौड़ेंगी डिस्कॉम की गाडिय़ां


बांसवाड़ा. लॉकडाउन के मद्देनजर अजमेर डिस्कॉम ने एसएमएस-मेल पर बिजली बिल उपलब्ध कराने के साथ ऑनलाइन भुगतान संभव नहीं होने पर उपभोक्ताओं के लिए गांवों में ही राशि जमा करने की व्यवस्था की है। निगम ने वृतवार मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं, जिन पर एसएमएस या मेल करने पर उपभोक्ता को बैठे-बिठाए अपने बिल की राशि, अंतिम तिथि व अन्य जानकारी मिलेगी। इससे लोग ऑनलाइन बिल भर सकेंगे। इसके अलावा आदिवासी एवं दूरदराज के इलाकों में बिल जमा कराने में दिक्कतों पर डिस्कॉम कैश कलेक्शन गाडिय़ां चलाएगा। डिस्कॉम ने कोरोना संकट के इस चुनौतीपूर्ण काल में सरकार की घोषणा के अनुसार किसी भी उपभोक्ता कनेक्शन नहीं काटने का निर्णय किया है। साथ ही गर्मी के समय बिजली की मांग बढऩे और आंधी-बेमौसम बारिश की आशंकाओं पर पूर्व तैयारी कर अस्पतालों, क्वारेंटाइन सेंटर, शेल्टर होम, लैब और महत्वपूर्ण जगहों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के इंतजाम करने की तैयारी की है।

यों घर-बैठे कर सकते हैं बिल जमा
बिजली बिल नहीं मिलने पर बांसवाड़ा जिले के उपभोक्ताओं के लिए डिस्कॉम ने मोबाइल नम्बर 9414005683 और ई-मेल आईडी एईएनआईटी बीएसडब्ल्यू डॉट एवीवीएनएल एट दी रेट राजस्थान डॉट जीओवी डॉटइन दिया है। इस पर बिल में अंकित के. नंबर लिखकर एसएमएस या ई-मेल करना होगा। इससे बिल जमा करने का लिंक मिलेगा। उपभोक्ता का व्हाट्सएप नम्बर, ई-मेल नहीं है तो एसएमएस करने पर उसे बिल राशि व भुगतान देय तिथि की जानकारी, बिल डाउनलोड करने का लिंक व बिल जमा करने का लिंक एसएमएस से ही मिलेगा। फिर निगम की वेबसाइट के लिंक पर जाकर वह बिल भर सकता है। डिस्कॉम ने 31 मई तक बिल जमा कराने वाले कृषि एवं 150 यूनिट प्रति माह के इस्तेमाल वाले उपभोक्ताओं को आगामी बिल में 5 प्रतिशत की छूट की भी घोषणा की है। अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में डिस्कॉम के 55 लाख उपभोक्ताओं के विशाल परिवार को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसके मद्देनजर समय की मांग के अनुसार व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग