23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

शॉर्ट सर्किट से एक बीघा फसल जली, फुंके स्कूल के उपकरण

आनंदपुरी उपखंड में हुआ हादसा

Google source verification

आनंदपुरी. ओबला पंचायत के गांव छायणा में विद्युत शॉट सर्किट की चिंगारी से गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ओबला सरपंच वीरसिंह कटारा ने बताया कि छायणा गांव में विलिया पुत्र जगजी पारगी के खेतों के ऊपर से गुजरने वाली 11 केवी की लाइन में शार्ट सर्किट के कारण फसल जलकर राख हो गई।

खेत में अचानक धधकी आग को देख ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग से एक बीघा फसल को जलाकर राख कर दिया।

वहीं, दूसरी ओर, मुंद्री पंचायत के पूजाखुलडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शॉट सर्किट के दौरान कई उपकरण जलकर राख हो गए। साथ ही क्षेत्र में कई घरों में शॉट सर्किट के करंट दौड़ने से कई विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। प्रधानाचार्य हेमंत सिंह ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि रविवार की रात में हाई वोल्टेज के कारण शॉट सर्किट हुई। इससे कम्प्यूटर एवं तीन कमरों की लाइन, 18 पंखे, छह ट्यूबलाइट सहित बिजली के कई उपकरण फुंक गए। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि शार्ट सर्किट से काफी नुकसान हुआ।

ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे से कुछ दूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान ही एकाएक खेत में आग की लपटें देखीं। जिसे देख फौरन अन्य लोगों को अवगत कराया गया और विद्युत विभाग में बिजली आपूर्ति ठप करने के लिए सूचित किया गया। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोगों ने उनके स्तर पर प्रयास किए। कोई पानी लेने के लिए दौड़ा तो किसी से पेड़ पौधों के पत्तों से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक एक बीघा खेत में खड़ी गेहूं फसल जलकर स्वाहा हो गई थी।