
मृतक आशीष।
Rajasthan Road Accident: बांसवाड़ा जिले के अरथूना क्षेत्र में मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर घायल हुए। मृतक आनंदपुरी क्षेत्र का है, जो अपने चचेरे भाई के साथ नोतरे का निमंत्रण पत्र बांटकर घर लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे कुवानिया महुवाल गांव में निजी स्कूल के पास हुई। यहां आनंदपुरी की तरफ से आ रहा बाइक सवार युवाओं की बाइक से भिड़ गया। हादसे में आनंदपुरी क्षेत्र के मैनापादर पंचायत अंतर्ग सरवाई निवासी 15 वर्षीय आशीष पुत्र छगनलाल, उसका चचेरा भाई महेश और गोविंद घायल हुए। एमजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह आशीष की मृत्यु हो गई। अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक के परिजनों ने बताया कि गोविद की हाल ही शादी हुई। उसके नौतरे का कार्यक्रम था, जिसके कार्ड बांटने के लिए तीनों निकले थे। मामले को लेकर मृतक के पिता ने दूसरे दिन रिपोर्ट दी। इस पर केस दर्ज कर एएसआई जयसिंह ने गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
एएसआई सिंह ने बताया घायल महेश और गोविंद के हाथ-पैर टूट गए। दोनों का एमजी अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस अब बाइक नंबर के आधार पर चालक की तलाश में है।
उधर, कुशलगढ़ क्षेत्र में उदयगढ़-निश्नावट रोड पर 25 मार्च को दिन में खड़े बाइक भिडऩे से गंभीर घायल टेंपो सवार युवक की बांसवाड़ा में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे दुर्घटना टेंपो से बाइक भिड़ने से हुई, जिससे उसमें बैठे लुनावाड़ा फला लक्ष्मणपुरा निवासी 26 वर्षीय राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र धूलिया डामोर के उछलकर पाइप से टकराने से सिर में गंभीर चोट आई। उसे कुशलगढ़ अस्पताल से रैफर करने पर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात दम तोड़ दिया। हादसे को लेकर विजेश पुत्र मगन डामोर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर हैड कांस्टेबल मुकेश पाटीदार ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
बांसवाड़ा के रतलाम रोड पर पावर हाउस नंबर पांच के पास बीती रात को मिनी ट्रक और बाइक भिड़ंत में आंबापुरा क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर घायल हुआ।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना रात करीब दस बजे हुई जबकि बोरतालाब निवासी 20 वर्षीय सुनील पुत्र गौतम और उसका साथी कुंडला निवासी संजय पुत्र सुरेश निनामा बांसवाड़ा से घर लौट रहे थे। पावर हाउस के पास रतलाम से आती प्याज से लदी मिनी ट्रक इनसे भिड़ गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हुए। इन्हें एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान गुरुवार शाम को सुनील की मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक के भाई मुकेश ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया। देरशाम होने से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। हैड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि अब अग्रिम कार्रवाई शुक्रवार को होगी।
Updated on:
28 Mar 2025 11:57 am
Published on:
28 Mar 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
