बांसवाड़ा. जिले के कूपड़ा गांव निवासी सुमन जोशी की पेंटिंग का सिल्वर मेडल के लिए चयन हुआ है। जोशी ने ‘27 आर्ट प्वाइंट’ की ओर से आयोजित ऑल इंडिया आट्र्स कॉम्पीटीशन-2018 में भाग लिया था। संस्था की ओर से सोमवार को जारी किए परिणाम में सुमन जोशी की पेंटिंग का चयन सिल्वर मेडल के लिए किया गया। प्रतियोगिता में देशभर के सैकड़ों कलाकारों ने अपनी कृतियां प्रस्तुत की थी। सुमन ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में समाज के बढ़ते कदम को लेकर पेंटिंग तैयार की थी। इससे पहले वह 20वीं विश्व कला प्रदर्शनी, मतदाता जागरूकता के लिए चित्तौडगढ़़ जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कला सृजन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है।