scriptपरतापुर-गढ़ी नगर पालिका चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, भाजपा का 11, कांग्रेस का 9 और निर्दलियों का 4 सीटों पर कब्जा | Partapur-Garhi Nagar Palika Election Result, banswara nikay chunav | Patrika News
बांसवाड़ा

परतापुर-गढ़ी नगर पालिका चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, भाजपा का 11, कांग्रेस का 9 और निर्दलियों का 4 सीटों पर कब्जा

rajasthan municipal election result 2019 : नगर निकाय चुनाव परिणाम 2019, तकनीकि खराबी के कारण वार्ड 22 का परिणाम रूका

बांसवाड़ाNov 19, 2019 / 10:56 am

Varun Bhatt

परतापुर-गढ़ी नगर पालिका चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, भाजपा का 11, कांग्रेस का 9 और निर्दलियों का 4 सीटों पर कब्जा

परतापुर-गढ़ी नगर पालिका चुनाव में किसी को बहुमत नहीं, भाजपा का 11, कांग्रेस का 9 और निर्दलियों का 4 सीटों पर कब्जा

बांसवाड़ा /परतापुर. गढ़ी-परतापुर में नई नगर पलिका के चुनाव परिणाम में भाजपा को बोर्ड बनते दिखाई पड़ रहा है। ताजा परिणामों के अनुसार नगर पालिका के 25 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस अभी 9 सीटों पर भाजपा को पछाड़ती नजर आ रही है। वहीं, निर्दलीय 4 सीटों पर जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है। अभी तक जारी परिणामों की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी 4 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर निर्दलीय प्रत्याशी दोनों बड़ी पार्टियों के गणित को बना बिगाड़ सकते हैं। किसी भी पार्टी का स्पष्ट बहुमत न होने के कारण अब सुई निर्दलीयों पर टिकी नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 22 में मशीन में तकनीकी खामी के कारण परिणाम नहीं आ सके हैं। इसके लिए तकनीकी कर्मचारी के पहुंचने के बाद ही परिणाम आ सके हैं। वार्ड 22 के प्रत्याशियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। समाचार लिखे जाने तक परतापुर वार्ड 1 में कांग्रेस के अनिल कुमार खांट ने मनीष कुमार को 212 वोटों से हराया, परतापुर वार्ड 2 में भाजपा के मानसिंह ने जासिम हुसैन को 34 वोटों से हराया, परतापुर वार्ड 3 से भाजपा के दिलीप परमार ने ओंकार लाल को 50 वोटों से पराजित किया। परतापुर वार्ड 4 में कांग्रेस के अनवर अहमद ने जुगनु सोनी और राहुल परमार को हराया, परतापुर वार्ड 5 में भाजपा के प्रफूल्ल जैन ने राजेंद्र कुमार, मणिलाल और निजामुद्दीन को हराया, परतापुर वार्ड 6 में भाजपा की ममता राठौड़ ने लक्ष्मीदेवी, अस्मिता कुंवर को पराजित किया, परतापुर वार्ड 7 में निर्दलीय रूबीना बी ने बिबिनूर, सबीहा सुल्ताना और यास्मिन को हराया, परतापुर वार्ड 8 में कांग्रेस के किशोर कुमार ने रोशन गोरी और राकेश को हराया, परतापुर वार्ड 9 में कांग्रेस की हंतोक चरपोटा ने नानजी पाटीदार और रमेश पाटीदार को हराया, परतापुर वार्ड 10 में भाजपा के राजेश टेलर ने नरेश पटेल और सुरेंद्र कुमार को पराजित किया। वार्ड 11 में कांग्रेस की पीनल दर्जी ने ऊषा सोनी को हराया, वार्ड 12 में कांग्रेस के खालिद मोहम्मद ने दीपेश कलाल को हराया, वार्ड 13 में कांग्रेस के जावेद शाह ने मनीष पंचाल, हीरालाल पंचाल और फेहजान रंगरेज को हराया, वार्ड 14 में निर्दलीय पुनीत दवे ने धनपाल सोनी, सुशील पंचोरी, अब्बासी, निवृत्ति अवचार को हराया, वार्ड 15 में निर्दलीय हिमांशु मेहता ने अरूण, चंदूलाल जोशी, केशवलाल, हीना को हराया, वार्ड 16 में भाजपा के दिलीप कुमार ने हार्दिक भट्ट, ओम प्रकाश भावसार, शुभम भावसार को हराया, वार्ड 17 में भाजपा के ललित कुमार ने कन्हैया, यतीन उपाध्याय, अनिल कुमार को हराया, वार्ड 18 में कांग्रेस के ललित डिंडोर ने वेल बामनिया, कृष्णा देवी को पराजित किया। वार्ड 19 में भाजपा की रेखा डबगर ने गीता को हराया, वार्ड 20 में भाजपा के कमलेश मीणा ने नरेश कलाल, मनोहर लाल को हराया, वार्ड 21 में कांग्रेस के गोविंद भगोरा ने जितेंद्र आदिवासी और पवन कुमार को हराया, वार्ड 23 में भाजपा की नैना ने दीपिका पंचाल और लक्ष्मी देवी को हराया, वार्ड 24 में भाजपा के निलेश सोनी ने नरेश राठौड़, धर्मेंद्र कुमार, सचिन भाटिया को हराया, वार्ड 25 में भाजपा की रेखा ने गीतादेवी को पराजित किया। वार्ड 22 का परिणाम मशीन नहीं खुलने के कारण अटका हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो