बांसवाड़ा.डडूका. वजवाना में गांव में मई माह में वागड़िया पाटीदार समाज के महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को डडूका में पाटीदार समाज के 16 चोखलों के 170 गावों में महापंचों की बैठक हुई। डडूका में शनिवार को समाज के 16 चोखलों के 170 गांवों में पंच पहुंचे। डडूका बस स्टैड पर डडूका पाटीदार समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान डडूका पाटीदार समाज के द्वारा क्षेत्र में रैली निकाली गई जो की क्षेत्र के मुख्य मार्गा से होते हुए भेमजी पिता गलजी पाटीदार के प्रागंण में पहुंची। जहां पर सभा हुई। डडूका चोखला अध्यक्ष जीवनराम पाटीदार के सानिध्य में भूरालाल पाटीदार, दलजी पाटीदार, उपसरपंच नरेश पाटीदार, कोदरलाल पाटीदार, नरेश पाटीदार, कचरू पाटीदार ,धूलाभाई पाटीदार ने स्वागत किया। बैठक में बताया कि जिले के बजवाना गांव में 15 से 17 मई को तीन दिवसीय महासम्मेलन कार्यक्रम होगा। इसमें बांसवाड़ा, डूंगरपूर, उदयपुर, सलूम्बर, प्रतापगढ़ जिलों के अलावा गुजरात व मध्यप्रदेश से समाज के 40 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे।
महासम्मेलन में समाज की एकता, विकास, शिक्षा एवं महिलाओं के उत्थान ,राजनैतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक को डडूका चोखलाल अध्यक्ष जीवनराम पाटीदार, जगदीश वागडिया, भेमजी पाटीदार ,डायालाल जन्तोडा, वेलजीभाई खेरमाल,नवनीत चितरी, गलजी सेमलिया आदि ने संबोधित किया। संचालन जगदीश वागड़िया ने किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साह से किया स्वागत
डडूका में आयोजित बैठक में पांच जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपूर, उदयपुर, सलूम्बर, प्रतापगढ़ सहित गुजरात और मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में पाटीदार समाजजन पहुंचे। इसमें 16 चोखलों के 170 गांवों से समाजजन पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजनों का स्थानीय समाजजनों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया।