
बांसवाड़ा : मैत्री क्रिकेट मैच से पत्रिका वागड़ महोत्सव का आगाज आज
बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका बांसवाड़ा संस्करण के 17वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में च्पत्रिका वागड़ महोत्सव ज् का आगाज रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच के साथ होगा। सुबह 9 बजे लियो खेल मैदान में पत्रिका समाचार पत्र के शहर वितरक- हॉकर एवं स्टॉफ के सदस्यों के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर एवं लियो निदेशक मनीष त्रिवेदी होंगे। महोत्सव के तहत संस्करण के स्थापना दिवस 25 जनवरी तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
यह होगा पत्रिका वागड़ महोत्सव में
17 जनवरी- मैत्री क्रिकेट मैच
18 से 20 जनवरी तक - शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को कंबल, मॉस्क, जूते सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों को वितरण होगा।
21 से 25 जनवरी तक-ऑनलाइन क्लिक व पेंटिंग ऑफ द डे। (शहर एवं गांव के प्रतिदिन के एक-एक बेस्ट फोटो एवं पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा।)
23 जनवरी- शहर में जागरूकता रैली
24 जनवरी- जिला मुख्यालय पर विशेष योग्यजनों के लिए कृत्रिम अंग चिन्हिकरण शिविर।
25 जनवरी- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रंगोली।
Published on:
16 Jan 2021 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
