
बांसवाड़ा : स्कूल के एक कमरे में 13 लोगों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप, उपखंड अधिकारी को सुनाई पीड़ा
घाटोल/बांसवाड़ा. जिले के घाटोल उपखण्ड क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में क्वारंटाइन सेंटर बनाए सरस्वती विद्यालय उदाजी का गड़ा में एक ही कमरे में 13 जनों को कथित बंधक बनाकर मारपीट करने व मानदेय नही देने का मामला सामने आया हैं। ये सभी विद्यालय में ही मजदूरी सहित अन्य कार्य में लगे हुए थे। बुधवार को उपखण्ड अधिकारी घाटोल तक शिकायत पहुंचने के बाद मौके पर पहुंच जांच की गई। अधिकारियों के पहुंचने पर पीडि़तों के नयन छलक पड़े। हालात देखकर उपखण्ड अधिकारी ने प्रबंधन को भी फटकार लगाई। इधर, उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर खमेरा थानापुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को नकारते हुए इसे षडयंत्र बताया।
यों पहुंची शिकायत तो पहुंचे अफसर : - उपखण्ड अधिकारी बिन्दूबाला राजावत को उदाजी का गड़ा सरस्वती स्कूल में 13 लोगों को बंधक बनाकर मारपीट करने व तीन माह से मानदेय नहीं देने की शिकायत मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार देवीलाल डामोर, विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, लाखन सिंह की टीम स्कूल पहुंची। यहां थानाधिकारी चैलसिंह को भी बुलाया गया। टीम कक्ष तक पहुंची तो यहां उन्हें देखकर पीडि़तों के नयन छलक पड़े। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए एक के बाद एक परेशानी बताई। जांच में सामने आया कि जिस कमरे में बंद किया था वहां मॉस्क, सैनेटाइजर जैसी सुविधाएं भी नही थी। सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की धज्जियां भी उड़ाई गई। मजदूरों ने बताया कि दिनरात काम करने के बावजूद तीन माह का मानदेय नहीं दिया गया है। वार्डन नीतू सहित अन्य ने बताया कि मजदूर कालू ने भुगतान नहीं मिलने पर एक बार आत्म हत्या का भी प्रयास किया था। इधर, सुरक्षा की दृष्टि से सभी श्रमिकों को हरेंगजी का खेड़ा हॉस्टल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
ये षडयंत्र हैं, हमारे पास प्रमाण : - स्कूल प्रबंधक महेंद्र पारीक ने बताया कि मारपीट व बंधक बनाने जैसी कोई बात नही हैं। लॉकडाउन में नियमों की पालना कर जहां हैं, वहीं रहना था। इन्होंने घर जाने के लिए षडयंत्र रचा है। सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर सहित अन्य नियमों की पूरी पालना की गई है। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य प्रमाण भी हैं।
Published on:
16 Apr 2020 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
