
बांसवाड़ा. 6 दिवसीय श्रीरामकथा और तुलसी विवाह कार्यक्रम के तहत सोमवार को कथा की पूर्णाहुति के बाद मंगलवार को धूमधाम से तुलसी विवाह सम्पन्न कराया गया।

कुशलबाग मैदान में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ठाकुरजी की बारात कालिका मंदिर के पास स्थित ठाकुरजी के मंदिर के समीप से रवाना हुई।

जो महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, पीपली चौक होते हुए। नगर परिषद स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागर पहुंची। जहां वधू पक्ष के लोगों ने ठाकुरजी और बारातियों का स्वागत किया।

रघुनाथ मंदिर के पास ठाकुरजी की बारात में श्रद्धालु गरबा खेलते चल रहे थे।

विवाह के दौरान पण्डाल में लोगों की भारी भीड़ थी।