
बांसवाड़ा : नाबालिग लडक़ी को साथ लेकर भागे बाल अपचारी को पुलिस ने गुजरात से दबोचा
बांसवाड़ा. नाबालिग को साथ लेकर भागे बाल अपचारी आनंदपुरी थाना पुलिस ने अब कई महीनों बाद गुजरात से दबोचा है। इस पर नाबालिग को परिजनों को सौंपने के साथ बाल अपचारी को बाल संप्रेषण गृह भेजने की कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी भैयालाल आंजना ने बताया कि थाना इलाके के एक गांव के युवक ने अपनी ***** को भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए गांव के पास के ही एक नाबालिग के खिलाफ आरोप लगाते हुए अगस्त में प्रकरण दर्ज कराया था। इस पर पहले तो पुलिस ने स्थानीय स्तर पर दोनों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद हाल ही पुलिस को पता लगा कि नाबालिग लडक़ा और लडक़ी दोनों गुजरात के जूनागढ़ जिले में हैं। जहां किसी मकान में रहते हैं। इस पर पुलिस की टीम वहां से दोनों दस्तयाब करके लेकर आई।
11वीं छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर की खुदकुशी
बांसवाड़ा. गढ़ी थाना क्षेत्र के वाकावाड़ा गांव में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत ग्यारहवीं की छात्रा ने रविवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर छात्रा की मां ने गांव के चार युवकों के खिलाफ उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। गढ़ी के एसआई गौतम लाल ने बताया कि प्रथम द़ृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। मृतक छात्रा पायल पुत्री कन्हैयालाल की मां सुगन की रिपोर्ट पर गांव वाकावाड़ा निवासी गोरखनाथ, संजू, मुकेश, सुनील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि सोमवार को पायल एवं छात्रों के बीच कुछ वार्तालाप हुआ था। इस पर बात आई गई हो गई। इसके बाद रविवार को फिर कुछ बात हुई। इसके बाद पायल ने अपने ही घर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस जब उसकी हालत खराब हुई तो परिजन उसे अचेतावस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए, जहां शाम करीब चार बजे उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। गोविंद सिंह ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अभी जो भी स्थितियां आएंगी उनका खुलासा किया जाएगा।
Published on:
01 Oct 2018 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
