बांसवाड़ा : वेन की चपेट में आकर बाइक से गिरी गर्भवती की दर्दनाक मौत
Road Accident In Rajasthan : आनंदपुरी और सज्जनगढ़ इलाकों में हुए सड़क हादसे

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में मंगलवार को वेन की चपेट में आने से गिरकर बाइक सवार गर्भवती की मौत हो गई। उधर, सज्जनगढ़ क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल एक राहगीर ने दाहोद के अस्पताल में दम तोड़ दिया। आनंदपुरी थाना प्रभारी एसआई शंकरलाल ने बताया कि हादसा थापड़ा चौराहे के पास मंगलवार शाम को हुआ, जबकि कलिंजरा क्षेत्र में गिगेलापाड़ा, बड़लीपाड़ा निवासी प्रवीण भूरिया उसकी 21 वर्षीया पत्नी अनिता को बाइक पर लेकर बागीदौरा से आनंदपुरी की तरफ जा रहा था। इस बीच, सामने से बेकाबू वेन टकराकर निकल गई। इससे असंतुलित हुई बाइक से अनिता सड़क पर आ गिरी और बुरी तरह घायल हो गई। उसे तत्काल बागीदौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर पाकर डॉक्टर ने रैफर किया। इस पर परिजन उसे बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल ले गए। रात को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला गर्भवती बताई गई। मामले को लेकर बड़लीपाड़ा निवासी मोहन पुत्र भरत भूरिया ने रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद बुधवार को एएसआई नरेंद्रसिंह ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। प्रकरण में पुलिस अब वेन की तलाश में है।
उधर, सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि क्षेत्र में टोडीमाल टावर के पास 25 जनवरी की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से डूंगरा बड़ा निवासी भानुप्रतापसिंह की मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक के परिजन हवसिंह पुत्र जयसिंह लबाना ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे पैदल ही घर लौट रहे भानुप्रताप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे परिजन दाहोद के निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट पर दूसरे दिन पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज