
File Photo
Monsoon Update :मानसून अलविदा होने की ओर बढ़ रहा है, मगर संभाग का सबसे बड़ा माही बांध भराव क्षमता के मुकाबले अब भी 46 फीसद खाली है। गत वर्ष 9 अगस्त तक बांध 70 फीसद से अधिक भर गया था। फिर 16 सितबर को गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी गई थी। इसके बाद शेष सीजन में कई बार गेट खोले गए। इस बार बारिश का 60 प्रतिशत सीजन बीतने के बाद भी 40 प्रतिशत ही बारिश हो पाई है। माहीबांध में गत वर्ष के मुकाबले करीब 16 टीएमसी कम पानी आया है। शेष समय में अच्छी बारिश और बाध में पानी नहीं आया तो आगे जल संकट के हालात बन सकते हैं।
कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में एक जून के बाद अब तक औसत 408 एमएम बारिश हुई है। जबकि अगस्त माह का औसत पूरे जिले का निकाला जाए तो यह केवल 77 एमएम है। गौरतलब है कि जिले में प्रशासन की ओर से 11 स्थान से वर्षा के आंकड़े एकत्र किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें -
कृषि के जानकार दिनेश पारसिया ने बताया कि बारिश भले ही कम हुई हो पर इस वर्ष सोयाबीन की फसल बहुत जबरदस्त है। किसी प्रकार का कोई रोग आदि नहीं है। इस समय पर परिणाम बहुत अच्छा है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
10 Aug 2024 04:29 pm
Published on:
10 Aug 2024 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
