8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनावों से पहले CM भजनलाल ने ‘मानगढ़ धाम’ को दी बड़ी सौगात, अब बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाना होगा आसान

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल ने आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल मानगढ़ धाम को बड़ी सौगात देते हुए धूणी के विकास के लिए पांच करोड़ रूपए की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Politics: राजस्थान में उपचुनाव से पहले सीएम भजनलाल ने आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल मानगढ़ धाम को बड़ी सौगात दी है। इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि आदिवासी समाज ने आदिकाल से देश के विकास के अगुवाई की है, जनजाति क्षेत्र की कई प्रतिभाओं ने देश में अपना लोहा मनवाया है। बता दें सीएम भजनलाल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदि गौरव सम्मान समारोह में पहुंचे थे।

यह धाम देश के लिए धरोहर- सीएम

बांसवाड़ा में आदि गौरव सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि मानगढ़ की धरती पवित्र है, इसे नमन करता हूं। इस धाम पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम मिला यह खुशी की बात है। गोविंद गुरु ने आजादी के लिए सब समर्पित किया। भजनलाल शर्मा ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावना हैं। यहां सरकार ने त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़, बेणेश्वर के लिए सर्किट बनाया है। यहां के आदिवासी लोगों के लिए आदि गौरव सम्मान की शुरुआत की है। यह धाम देश के लिए धरोहर है।

मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ रूपए की घोषणा की

सीएम भजनलाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा के जन्म स्थान तक जाने के लिए विशेष ट्रेन प्रारंभ किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा मानगढ़ धाम पर धूणी के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने पांच करोड़ रूपए की घोषणा की। वहीं, मानगढ़ धाम पर पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : सांसद हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा में JJP का प्रचार किया तो भड़के कांग्रेस नेता, लगाए ये आरोप

वहीं इस दौरान सीएम भजनलाल ने अप्रत्यक्ष रूप से बांसवाड़ा के सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं, काली बाई की वीरता को कौन भूल सकता है। आदिवासी समाज ने आदिकाल से देश के विकास के अगुवाई की है, जनजाति क्षेत्र की कई प्रतिभाओं ने देश में अपना लोहा मनवाया है।

जनजाति लोगों में बहुत क्षमता है- राष्ट्रपति

वहीं, इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज सम्मान पाने वालों को बधाई, सम्मान में महिला की संख्या ज्यादा है, यह गौरव की बात है। महिला का विकास समाज के विकास का आइना है। जनजाति लोगों में बहुत क्षमता है। जिन्होंने हर जगह योगदान दिया। मैंने प्रदर्शनी देखी, वहां देखा कि महिलाएं और भाई बहन सुंदर कलाकृति जानते हैं। इनके उत्पादों की सराहना करती हूं।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल हरियाणा से सीधा पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से मुलाकात की सामने आई ये वजह