बांसवाड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने राजस्थान दिवस पर आयोजित होने वाले लाभार्थी उत्सव में चिरंजीवी योजना के लाभार्थियों को निमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सभी को लिस्ट जारी कर दी है। जिन्होंने बीमा योजना का लाभ लिया है। उन्हें सम्मानजनक कार्यक्रम में लाएं। इस दौरान भोजन और पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने कहा की रंगमंच पर जिला स्तरीय समारोह दोपहर 12 बजे से होगा। इस दौरान सभी लाभार्थी राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे। इसके बाद स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिला स्तर की तरह पंचायत समिति स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा की जिला स्तर पर 1000 और पंचायत समिति स्तर पर 500-500 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताबियार ने आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की बात कही। इसके अतिरिक्त समस्या लाभार्थी कार्यक्रम का हिस्सा बने इसका भी ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरत राम मीना ने परिवार कल्याण, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने मौसमी बीमारियों, आरसीएचओ डॉक्टर मयंक दोषी ने पंजीयन रेशों, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीके वर्मा ने टीबी प्रोग्राम, डीपीसी डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने निशुल्क दवा योजना, डीपीएम ललित सिंह झाला एवं डॉक्टर वनिता त्रिवेदी ने भी प्रगति रिपोर्ट पेश की। वहीं, इस दौरान अन्य चिकित्सा विभाग के अन्य बिन्दुओं पर चर्चा भी गई। इस दौरान उपनियंत्रक डॉ डीके गोयल सहित सभी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।