20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

Rajasthan Election : बांसवाड़ा में अभी तक 26.37 फीसदी मतदान

बांसवाड़ा की पांचों विधानसभाओं में नौ बजे तक 10 फीसदी हुई थी वोटिंग

Google source verification

प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत मतदान शुरू हुए चार घंटे बीत गए हैं। चार घंटे बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े सामने आने के बाद वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। बताते चलें कि इन दो घंटों में बांसवाड़ा की पांचों विधानसभा में 26.37 फीसदी से अधिक की वोटिंग हुई है। इसमें सभी में सबसे अधिक मतदान कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के विधानसभा क्षेत्र में वोट पड़े। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 30.23% और सबसे कम मतदान गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 23.21 % हुआ। वहीं सुबह नौ बजे तक की बात करें तो सुबह नौ बजे तक बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 11.82% वोटिंग हुई। जब कि सबसे कम मतदान गढ़ी विधान सभा क्षेत्र में 8.04% मतदान हुआ था।
इससे पूर्व मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही पोलिंग बूथ पर मतदाता वोट डालने के पहुंचने लगे। पहले कुछ देर बूथ पर तो एक्का दुक्का लोग ही नजर आए। लेकिन तकरीबन आठ बजे से मतदान केंद्राें पर कतार लगना शुरू हो गई। वहीं, सुबह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे। इस दौरान जिला प्रमुख रेशम मालवीया भी उनके साथ वोट डालने पहुंची। आजादी के आंदोलन में अनाम शहीदों के उत्सर्ग की स्थली मानगढ़ धाम की स्मृतियों को आत्मसात किए बागीदौरा विधानसभा सीट जिले की हॉट सीट में सम्मिलित है। इस बार यहां से सबसे कम पांच प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से केबिनेट मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीया को यहां से पांचवी बार टिकट दिया है। वहीं भाजपा से पहली बार महिला प्रत्याशी कृष्णा कटारा को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अतिरिक्त बीएपी से जयकृष्ण पटेल, बीटीपी से बसंत गरासिया और बसपा से प्रवीण कुमार चुनाव मैदान में है।

सुबह 11 बजे तक इतने पड़े वोट

विधानसभा : वोटिंग %

सुबह 9 बजे तक इतने फीसदी पड़े वोट
विधानसभा : वोटिंग %

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pxwfz
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pxwh4