23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: आज से खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाखों लोगों को करानी होगी ई-केवाईसी, जानिए लास्ट डेट

Banswara News: खाद्य सुरक्षा से जुड़े 13 लाख 97 हजार उपभोक्ताओं को आज से ई-केवाईसी करानी है। जानिए क्या है लास्ट डेट

2 min read
Google source verification

Latest Banswara News: खाद्य सुरक्षा से जुड़े 13 लाख 97 हजार उपभोक्ताओं को आज से ई-केवाईसी करानी है। इसके लिए राशन डीलर की पोस मशीन में अंगूठा लगाना होगा। इससे विभाग को पता चले कि आपके आधार कार्ड का गलत उपयोग तो नहीं हो रहा है। शहर और जिले में 3 लाख 54 हजार राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से जुड़े हैं। इन राशन कोर्ड में कुल 13 लाख 97 हजार लोग हैं। ऐसे लोग भी खाद्य सुरक्षा से जुड़े हैं जो कि विदेश में रह रहे हैं।

इन सभी को 30 जून से पहले ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसके लिए विभाग जिले के सभी 660 राशन डीलरों को पोस मशीन बदलने जा रहा है। अब जो मशीन दी जा रही है वह अपडेट है, जिससे काम आसान होगा। प्रर्वतन अधिकारी मणि खींची ने बताया कि ई-केवाईसी को काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है।

फिलहाल विभाग ने 30 जून तय की है आखरी तारीख

डीएसओ हजारीलाल आलोरिया से सवाल-जवाब

कई बुजुर्गों के फिंगर प्रिंट नहीं आते हैं क्या होगा ?

आंखों की पुतली से भी ई-केवाईसी होगा। इसके लिए सभी डीलरों को मशीन दी गई है।

5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भी फिंगर प्रिंट नहीं आए तो कैसे होगा ?

ऐसा मामला सामने नहीं आया है। यदि आएगा तो विभाग से जानकारी कर समाधान किया जाएगा।

कई परिवारों के एक या अधिक सदस्य बाहर रहते हैं जैसे बेंगलुरु, हैदराबाद या विदेशों में उनका कैसे होगा ?

परिवार की जिमेदार है कि परिवार के सदस्यों को बुलाकर केवाईसी कराए।

भीषण गर्मी में दुकानों पर बुलाया जाए तो बहुत भीड़ होगी।

एक बार तो हर घर में राशन डीलर को केवाईसी के लिए जाना ही है। लोग भी डीलर से सुविधा अनुसार संपर्क कर सकते हैं।

अगर घर घर जाकर करते हैं तो ये जरूरी नहीं कि सभी सदस्य घर पर हाजिर मिलें ? ऐसे एक एक घर मे कितनी बार जाएंगे ?

कम से कम एक बार तो जाना ही है। लोग इसकी अहमियत समझें इसके लिए फील्ड में काम करने वाले कई विभाग को जोड़ा जा रहा है। जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत से जुड़े कर्मचारी व अन्य।

कई मजदूर सुबह 6 बजे ही घर से निकल जाते हैं और रात्रि 8 बजे से पहले घर नहीं आते हैं उनका केवाईसी कैसे करेंगे ?

काम करेंगे तो कुछ समस्याओं का समाधान डीलर करेंगे। कुछ हम करेंगे।

कई सदस्यों के आधार सीडिंग नहीं किए हुए हैं उनका कैसे होगा ?

जिले में 98 प्रतिशत उपभोक्ताओं के आधार की सीडिंग है। 2 प्रतिशत बड़ी बात नहीं है।