
Video : शुद्ध का युद्ध : लीयो कॉलेज में युवाओं ने दिखाया उत्साह, मतदान करने का लिया संकल्प
बांसवाड़ा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को राजस्थान पत्रिका और फेसबुक के साझा अभियान शुद्ध का युद्ध, मेरा वोट मेरा संकल्प व वोट चैलेंज का आयोजन लीयो कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया जिसमें पीपीटी के जरिए फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई। वहीं मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान में सभी ने अनिवार्य मतदान की शपथ ली। इसके बाद सोशल मीडिया पर पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे वोट चैलेंज को भी युवाओं ने उत्साह के साथ स्वीकार किया।
फेक न्यूज से करेंगे फाइट
कार्यक्रम में सबसे पहले पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत युवाओं को पीपीटी के जरिए फेक न्यूज के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही फेक न्यूज को पहचानने और उससे बचने की जानकारी भी दी गई। इस दौरान युवाओं ने कई सवाल जवा किए। इसके बाद पत्रिका के मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान के अंर्तगत लीयो इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनीष त्रिवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए युवाओं और कॉलेज स्टाफ के साथ मतदान करने तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
वोट चैलेंज में दिखाया उत्साह
पत्रिका के सोशल मीडिया अभियान वोट चैलेंज को लेकर युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया। इसमें युवाओं ने पत्रिका का वोट चैलेंज स्वीकार किया और अपने मित्रों, परिजनों सहित अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर वोट चैलेंज देने की बात कही। इस दौरान युवाओं ने पहली बार मतदान को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के व्याख्याता विनीत याग्निक, कमल पण्ड्या, अजय पाण्डे, हिरनदेव प्रसाद, रश्मिी वाधवानी, सोनाली बेहरानी, लक्ष्मण यादव, युगांत पण्ड्या, प्रखर वैष्णव सहित अन्य स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
Published on:
14 Nov 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
