19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : शुद्ध का युद्ध : लीयो कॉलेज में युवाओं ने दिखाया उत्साह, मतदान करने का लिया संकल्प

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

Video : शुद्ध का युद्ध : लीयो कॉलेज में युवाओं ने दिखाया उत्साह, मतदान करने का लिया संकल्प

बांसवाड़ा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को राजस्थान पत्रिका और फेसबुक के साझा अभियान शुद्ध का युद्ध, मेरा वोट मेरा संकल्प व वोट चैलेंज का आयोजन लीयो कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया जिसमें पीपीटी के जरिए फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी गई। वहीं मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान में सभी ने अनिवार्य मतदान की शपथ ली। इसके बाद सोशल मीडिया पर पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे वोट चैलेंज को भी युवाओं ने उत्साह के साथ स्वीकार किया।

Video : न्यूलुक कॉलेज की छात्राओं ने पत्रिका की पहल को सराहा, फेक न्यूज से सावधान रहने और अनिवार्य मतदान का लिया संकल्प

फेक न्यूज से करेंगे फाइट
कार्यक्रम में सबसे पहले पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत युवाओं को पीपीटी के जरिए फेक न्यूज के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही फेक न्यूज को पहचानने और उससे बचने की जानकारी भी दी गई। इस दौरान युवाओं ने कई सवाल जवा किए। इसके बाद पत्रिका के मेरा वोट मेरा संकल्प अभियान के अंर्तगत लीयो इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनीष त्रिवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए युवाओं और कॉलेज स्टाफ के साथ मतदान करने तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

Video : बांसवाड़ा : अरावली कॉलेज में युवाओं ने किया पत्रिका अभियान का समर्थन, फेक न्यूज से बचने और मतदान करने का लिया संकल्प

वोट चैलेंज में दिखाया उत्साह
पत्रिका के सोशल मीडिया अभियान वोट चैलेंज को लेकर युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया। इसमें युवाओं ने पत्रिका का वोट चैलेंज स्वीकार किया और अपने मित्रों, परिजनों सहित अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर वोट चैलेंज देने की बात कही। इस दौरान युवाओं ने पहली बार मतदान को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के व्याख्याता विनीत याग्निक, कमल पण्ड्या, अजय पाण्डे, हिरनदेव प्रसाद, रश्मिी वाधवानी, सोनाली बेहरानी, लक्ष्मण यादव, युगांत पण्ड्या, प्रखर वैष्णव सहित अन्य स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद थी।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग