scriptRajasthan: चाय पीने के बाद छह लोग अस्पताल में भर्ती, तीन की मौत | Rajasthan tea poisoning six family members hospitalized banswara three died | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan: चाय पीने के बाद छह लोग अस्पताल में भर्ती, तीन की मौत

Banswara: परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और सभी को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल पहुंचाया।

बांसवाड़ाDec 09, 2024 / 11:50 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan: राजस्थान के के बांसवाड़ा जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र के नालदा गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। चाय पीने के बाद एक ही परिवार के 6 लोग अचानक बेहोश हो गए, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से 4 लोगों को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि आज तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें मां, दादी और पोता शामिल है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को नालदा गांव के एक परिवार ने दोपहर में चाय बनाई और सभी ने मिलकर चाय पी। कुछ देर बाद घर के 6 सदस्यों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई और धीरे-धीरे उनकी हालत गंभीर होती चली गई। इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। परिवार के अन्य सदस्यों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और सभी को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल पहुंचाया।
फूड प्वाइजनिंग की आशंका

आबापुरा थाना अधिकारी राम रूप मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। हालांकि, पुलिस इसे संदेहास्पद मान रही है और चाय में जहर मिलने की आशंका से इनकार नहीं कर रही। चाय पत्ती को जांच के लिए भेजा गया है और डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने बताया कि चाय बनाने में जिस चाय पत्ती का इस्तेमाल किया गया था, वह घर में पहले से ही रखी हुई थी। चाय पीने के तुरंत बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।

Hindi News / Banswara / Rajasthan: चाय पीने के बाद छह लोग अस्पताल में भर्ती, तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो