
चंकी कलाल
Rajasthan Unique Wedding : बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालीपाड़ा में रविवार को एक अनोखी बारात निकली। कड़ाना बैक वाटर पर बने टापू पर बसे मालीपाड़ा गांव से दूल्हे राजा नाव से बारात लेकर दुल्हनियां लेने रवाना हुए। इसके लिए बकायदा एक बड़ी नाव का इंतजाम किया गया, जिससे करीब 50 बाराती सवार हुए। बारात में महिला, पुरुष के साथ ही बच्चे भी शामिल हुए। इस टापू पर यहां बीस परिवारों का बसेरा है। आदिवासी लोक गीतों की स्वर लहरियों के बीच टापू से करीब एक किलोमीटर का सफर नाव से पूरा किया। इसके बाद दूल्हा राहुल बारातियों संग गाड़ियों में बैठ डीजे पर नाचते गाते दुल्हन ममता को लेने नाहरूपुरा गांव पहुंचा।
ऐसे पहुंची दुल्हन के घर बारात..
प्रमिला एवं राहुल पटेल ने बताया कि भाई राकेश पुत्र मनजी पटेल की शादी के लिए बड़ी नाव किराए से मंगवाई गई। बारात नदी पार गांव नाहरपुरा पहुंची। इसके लिए मालीपाड़ा से डोकर गांव तक नाव से बाराती पहुंचे। इसके बाद आगे करीब बीस किलोमीटर का नाहरपुरा का सफर अन्य वाहनों से पूरा किया गया। नाव से सफर यहां के ग्रामीणों के रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा है। स्कूली शिक्षा के लिए भी प्रतिदिन विद्यार्थी नाव से ही आना-जाना कर रहे हैं।
जोखिमभरा होता है सफर
आनंदपुरी ही नहीं बल्कि जिले में माही बैंक वाटर एरिया के टापुओं पर रहने वाले लोग भी नाव से ही आना-जाना करते हैं। सुरक्षा इंतजामात के अभाव में हर दिन लोगों को मजबूरी में जोखिमभरा सफर करना पड़ता है।
Published on:
20 May 2024 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
