12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Unique Wedding : राजस्थान में अनोखी बारात, दुल्हनियां लेने नाव से पहुंचा दूल्हा

Rajasthan Unique Wedding : बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालीपाड़ा में रविवार को एक अनोखी बारात निकली। कड़ाना बैक वाटर पर बने टापू पर बसे मालीपाड़ा गांव से दूल्हे राजा नाव से बारात लेकर दुल्हनियां लेने रवाना हुए।

less than 1 minute read
Google source verification

चंकी कलाल
Rajasthan Unique Wedding : बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालीपाड़ा में रविवार को एक अनोखी बारात निकली। कड़ाना बैक वाटर पर बने टापू पर बसे मालीपाड़ा गांव से दूल्हे राजा नाव से बारात लेकर दुल्हनियां लेने रवाना हुए। इसके लिए बकायदा एक बड़ी नाव का इंतजाम किया गया, जिससे करीब 50 बाराती सवार हुए। बारात में महिला, पुरुष के साथ ही बच्चे भी शामिल हुए। इस टापू पर यहां बीस परिवारों का बसेरा है। आदिवासी लोक गीतों की स्वर लहरियों के बीच टापू से करीब एक किलोमीटर का सफर नाव से पूरा किया। इसके बाद दूल्हा राहुल बारातियों संग गाड़ियों में बैठ डीजे पर नाचते गाते दुल्हन ममता को लेने नाहरूपुरा गांव पहुंचा।

यह भी पढ़ें : पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना

ऐसे पहुंची दुल्हन के घर बारात..
प्रमिला एवं राहुल पटेल ने बताया कि भाई राकेश पुत्र मनजी पटेल की शादी के लिए बड़ी नाव किराए से मंगवाई गई। बारात नदी पार गांव नाहरपुरा पहुंची। इसके लिए मालीपाड़ा से डोकर गांव तक नाव से बाराती पहुंचे। इसके बाद आगे करीब बीस किलोमीटर का नाहरपुरा का सफर अन्य वाहनों से पूरा किया गया। नाव से सफर यहां के ग्रामीणों के रोजमर्रा की जिन्दगी का हिस्सा है। स्कूली शिक्षा के लिए भी प्रतिदिन विद्यार्थी नाव से ही आना-जाना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जबरदस्त वायरल हो रहा राजस्थान की इस ‘लेडी डॉन’ का कार्ड, फेरे लेने जेल से आएगा कुख्यात गैंगस्‍टर दूल्‍हा

जोखिमभरा होता है सफर
आनंदपुरी ही नहीं बल्कि जिले में माही बैंक वाटर एरिया के टापुओं पर रहने वाले लोग भी नाव से ही आना-जाना करते हैं। सुरक्षा इंतजामात के अभाव में हर दिन लोगों को मजबूरी में जोखिमभरा सफर करना पड़ता है।