21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे पर दिलदहला देने वाली करतूत : पांच साल की मासूम से बलात्कार कर फरार हो गए दरिंदे, बच्ची की हालत गंभीर

Rape In Banswara : 25-30 साल के दो जनों पर बलात्कार का आरोप, आनंदपुरी थाना इलाके का मामला, रात करीब बाहर बजे एमजी हॉस्पीटल पहुंची पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
दशहरे पर दिलदहला देने वाली करतूत : पांच साल की मासूम से बलात्कार कर फरार हो गए दरिंदे, बच्ची की हालत गंभीर

दशहरे पर दिलदहला देने वाली करतूत : पांच साल की मासूम से बलात्कार कर फरार हो गए दरिंदे, बच्ची की हालत गंभीर

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी थाना इलाके के एक गांव में पांच साल की मासूम से दो युवकों द्वारा बलात्कार का गंभीर मामला सामने आया है। पीडि़त बच्ची की बिगड़ी तबीयत के बाद उसे मंगलवार रात करीब बारह बजे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस के समक्ष एक संदिग्ध युवक का नाम सामने आया है, लेकिन दूसरा युवक अभी तक अज्ञात है। आनंदपुरी थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वारदात दोपहर करीब तीन बजे की है। पांच साल की नाबालिग के पिता अहमदाबाद में मजदूरी का कार्य करते हैं। उसकी मां खेतों में कार्य करने के लिए गई हुई थी। घर पर पांच साल की बच्ची और करीब नौ-दस साल का भाई ही था। इसी दरम्यान दोपहर में एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। पहले तो उन्होंने घर में बच्चों से बात की। इसके बाद मासूम के भाई को किसी काम के बहाने घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद युवकों ने नाबालिग मासूम के साथ बलात्कार कर दिया और मौके से फरार हो गए। वापस घर लौटे भाई ने बच्ची को घायल अवस्था में देखा तो वह सन्न रह गया। उसने मां एवं अन्य परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वारदात का पता चला।

रात को मिली पुलिस को सूचना : - पुलिस के अनुसार उक्त वारदात की सूचना रात करीब आठ बजे संबंधित चौकी से थाने पर प्राप्त हुई। इस पर थाने से पुलिस जाप्ता मासूम के गांव पहुंचा और मौका मुआयना करने के बाद घायल बालिका को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार नाबालिग की हालत गंभीर है। बुधवार को मेडिकल करवाया जाएगा। साथ ही संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग