बांसवाड़ा. पर्वाधिराज पर्युषण के समापन पर शुक्रवार सुबह शहर के बाहुबली कॉलोनी और कॉमर्शियल कॉलोनी के जिनालयों से भगवान की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। तेज बारिश ने भी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं किया और रास्तेभर भक्ति संगीत की धुन में महिलाएं-पुरुष, युवा डांडियों की खनक और जयकारों के बीच झूमते रहे। इससे पहले यहां बाहुबली कॉलोनी में श्रीसुमतीनाथ मंदिर में सुबह मुनि प्रतीकसागरजी महाराज के सान्निध्य में क्षमावाणी पर्व मनाया गया। इसके उपरांत जिनालय से श्रीजी को गंधकुटी मंदिर में विराजित कर बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकली। यहां कॉलोनी में जगह-जगह युवाओं ने डांडिए खेले। फिर कॉलोनी मुख्य मार्ग से होते हुए कॉलोनी में भ्रमण कर गंधकुटी को मंदिर लाया गया।
बांसवाड़ा में मूसलाधार बारिश, पहली बार चार-चार मीटर खोले माही बांध के 16 गेट, बेणेश्वर धाम बना टापू
इधर, कॉमर्शियल कॉलोनी से श्रीअनंतनाथ दिगंबर जैन मंदिर से सुबह दस बजे बैंड-बाजे के साथ भगवान की शोभायात्रा निकली। मुख्य मार्ग से होते हुए भगवान की गंधकुटी कस्टम पहुंची। यहां युवाओं ने जमकर डांडिया खेले। इसके उपरांत परंपरागत मार्ग से वापसी की गई। उधर, मोहन कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, रातीतलाई से दोपहर बाद ढाई बजे गंधकुटी निकाली गई। मोहन कॉलोनी चौराहा, विवेकानंद चौराहा होते हुए मुख्य मार्ग से साजन-सजनी वाटिका पहुंचेगी। वहां पूजा-अर्चना के बाद वापसी मंदिर पहुंचकर भंडारण किया गया।
कल शहर में शोभायात्रा, दो दिवसीय रथोत्सव रविवार से
शहर के प्राचीन वासुपूज्य मंदिर से शनिवार शाम को गंधकुटी में भगवान को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली जाएगी। समाज के वरिष्ठ महावीर बोहरा ने बताया कि शाम चार बजे शोभायात्रा मंदिर से रवाना होकर महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक होते हुए गांधी मूर्ति पहुंचेगी। इसके उपरांत कुशलबाग मैदान पहुंचकर पूजन-आरती के बाद गंधकुटी को वापस मंदिर लाया जाएगा। इसके उपरांत रविवार को श्रीआदिनाथ मंदिर से शाम पांच बजे परपंरागत दो दिवसीय रथोत्सव शुरू होगा, जो गांधी मूर्ति पहुंचेगा। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद दूसरे दिन सोमवार को रथोत्सव का उल्लास चरम पर रहेगा।